रिश्तेदार की दरिंदगी: 11 दिन बाद खुला किशोरी के दर्द का राज, टूटी रीढ़ की हड्डी

जयपुर में 16 वर्षीय किशोरी के साथ रिश्तेदार द्वारा की गई हैवानियत का मामला सामने आया। 11 दिन बाद होश में आने पर पीड़िता ने अपनी दर्दनाक व्यथा बताई, जिससे सभी के रोंगटे खड़े हो गए।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 12, 2024 6:48 AM IST / Updated: Oct 12 2024, 12:27 PM IST

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से रोंगटे खड़ी कर देने वाली खबर है। एक लड़की के साथ ऐसी हैवानियत हुई कि जिसने भी सुना अवाक रह गया। मात्र 16 साल की किशोरी को शोहदों ने रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में फेंक दिया। उधर से गुजरे रिक्शे वाले ने देखा तो लड़की को गंभीरावस्था में ही अस्पताल पहुंचाया। 11 दिन के बाद उसे होश आया है और अब उसने पुलिस के सामने राज खोले हैं। आज उसका मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की जांच जयपुर मेट्रो थाना पुलिस कर रही है।

कोचिंग करके कमरे पर जाते समय रिश्तेदार ने बुलाया स्टेशन

Latest Videos

दरअसल जयपुर में सरकारी भर्तियों की तैयारी करने के लिए कोचिंग करने वाली 16 साल की लड़की के साथ यह सब कुछ घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि 27 सितंबर को वह कोचिंग से लौट रही थी और अपने रूम पर जा रही थी। इस दौरान जोधपुर शहर में रहने वाला उसका रिश्तेदार एक युवक जयपुर आया और लड़की को रामनगर मैट्रो स्टेशन के नजदीक मिलने बुलाया। लड़की वहां उससे मिलने चली गई। कुछ देर के बाद बेहोश हालत में वह स्टेशन पर पड़ी मिली।

रिक्शा चालक ने किशोरी को बेहोशी हालत में पहुंचाया अस्पताल

उसे एक रिक्शा चालक ने अस्पताल में भर्ती कराया। SMS अस्पताल में 11 दिन तक भर्ती रहने के बाद कल देर शाम उसे होश आया। उसने बताया कि उसके ही एक रिश्तेदार ने ये सब किया है। इससे पहले उसके पास मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस उसकी पहचान करा चुकी थी। वह सिरोही जिले में रहने वाले एक सरकारी कार्मिक की बेटी है। आज उसका मेडिकल कराया जा रहा है। उसकी रीढ़ की हड्डी में कई फ्रैक्चर हैं। पैरों और कोहनी में गंभीर चोट है। उसके साथ बर्बरता की गई है। प्राईवेट पार्ट के नजदीक भी गंभीर चोट है। वह सदमे में है और होश में आने के बाद से रोए जा रही है।

 

 

ये भी पढ़ें...

कोटा दशहरा मेला: रावण के पुतले के गिरने से बड़ा हादसा, जानने के लिए देखें Video

एक्सप्रेस-वे पर मौत का गड्‌ढा: 15 लाख की कार बनी कबाड़, परिवार के 3 लोगों की मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result