सार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अलवर के भैड़ोली में एक कार हादसे में हरियाणा के नारनौल निवासी परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। वे मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
अलवर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक कार गड्ढे में गिरकर चार बार पलट गई। इस दुर्घटना में हरियाणा के नारनौल निवासी एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। सभी लोग मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए राजस्थान के बालाजी जा रहे थे। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गए हैं। उनके परिवार वालों को सूचना भेज दी गई है।
सड़क पर गड्ढा नहीं देख पाया ड्राइवर और हो गई दुर्घटना
ये दर्दनाक हादसा अलवर जिले के भैड़ोली के पास रात करीब 10.00 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार परिवार की कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल था। वे गुरुग्राम से जयपुर की ओर जा रहे थे। भैड़ोली के निकट मेंटेनेंस का काम चल रहा था और सड़क पर एक गड्ढा खोदा गया था। रात के समय गाड़ी की स्पीड अधिक होने के कारण ड्राइवर को गड्ढा दिखाई नहीं दिया, जिससे ये दुर्घटना हो गई।
पिता संग बेटै-बेटी की हो गई मौत, दादी-पोता घायल
इस दुर्घटना में 60 साल के विद्यानंद और उनके 28 वर्षीय बेटे शुभम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। शुभम की बहन सोनिका यादव गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें पहले पिनान सीएचसी और फिर अलवर के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। परिवार में केवल शुभम की मां संतोष यादव और 6 साल का बच्चा कारव यादव सुरक्षित बचे हैं, लेकिन दोनों घायल हैं। हालत दोनों की गंभीर है।
गड्ढे के समीप रखे बैरिकेड्स को रख दिया गया था दूर
हादसे के बाद पुलिस और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शवों को रैणी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखा गया। जानकारी के अनुसार गड्ढे के आसपास बैरिकेड्स को दूर रखा गया था। जिससे ड्राइवर को गड्ढे का अंदाजा नहीं हो पाया। एक्सप्रेस हाइवे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके सड़कों की मरम्मत करने वाले लोग लापरवाही बरत रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
कोटा दशहरा मेला: रावण के पुतले के गिरने से बड़ा हादसा, जानने के लिए देखें Video
देवी मां के इस मंदिर में मुस्लिम है पुजारी, दर्शन करने भी आते मुसलमान