सार
कोटा दशहरा मैदान में रावण का विशाल पुतला गिरने से हादसा हुआ। हाइड्रोलिक क्रेन से रावण का आधा शरीर नीचे गिरा। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, पर राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जयपुरI राजस्थान के कोटा में दशहरा उत्सव के तहत रावण के विशाल पुतले को स्थापित करने का काम शुक्रवार की रात में चल रहा था, जब अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। विजय श्रीरंग मंच के निकट हाइड्रोलिक क्रेन पर लगा बेल्ट पट्टा टूट गया। जिससे रावण का आधा शरीर 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस घटना ने मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मचा दिया, खासकर तब जब बड़ी संख्या में दर्शक रावण के पुतले को देखने आए थे। जिससे वहां भगदड़ मच गई।
इस वजह से बड़ा हादसा होने से बचा
रावण के पुतले आधा हिस्सा गिरने के बाद रावण की गर्दन और कमर का हिस्सा टूट गया। लेकिन नीचे रखे लकड़ी के पेड़े ने इस हादसे को कुछ हद तक बड़ी घटना होने से रोक दिया। मौके पर मौजूद निगम के अधिशासी अभियंता कुरैशी ने बताया कि रावण ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। पुतला बांस और रस्सी से बनाया गया है। इसलिए केवल कुछ बांस और रस्सी टूट गई है। कारीगरों ने हादसे के तुरंत बाद रावण को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है और शनिवार को इसे फिर से खड़ा कर दिया जाएगा। रावण का पुतला अपने निर्धारित समय पर ही फूंका जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। प्रशासन ने हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया। हालांकि, यह गनीमत रही कि उस समय रावण को खड़ा करने वाले मजदूर नीचे नहीं थे, वरना यह घटना और भी गंभीर हो सकती थी।
कोटा शहर का है ये 131वां नेशनल दशहरा
उल्लेखनीय है कि कोटा शहर में यह 131वां राष्ट्रीय दहशरा मेला है। इसे देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं। रावण का भारी भरकम पुतला बनाने के लिए करीब 1 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती है। मेले में रावण के अलावा भी और कई आर्कषण होते हैं। जिसका यहां आने वाले लोग खूब लुत्फ उठाते हैं।
ये भी पढ़ें...
देवी मां के इस मंदिर में मुस्लिम है पुजारी, दर्शन करने भी आते मुसलमान
मामा की विदाई में भांजे ने दनादन दागी गोलियां, बैंड वाले की हो गई मौत