कोटा दशहरा मेला: रावण के पुतले के गिरने से बड़ा हादसा, जानने के लिए देखें Video

कोटा दशहरा मैदान में रावण का विशाल पुतला गिरने से हादसा हुआ। हाइड्रोलिक क्रेन से रावण का आधा शरीर नीचे गिरा। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, पर राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 12, 2024 4:54 AM IST / Updated: Oct 12 2024, 10:30 AM IST

जयपुरI राजस्थान के कोटा में दशहरा उत्सव के तहत रावण के विशाल पुतले को स्थापित करने का काम शुक्रवार की रात में चल रहा था, जब अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। विजय श्रीरंग मंच के निकट हाइड्रोलिक क्रेन पर लगा बेल्ट पट्टा टूट गया। जिससे रावण का आधा शरीर 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस घटना ने मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मचा दिया, खासकर तब जब बड़ी संख्या में दर्शक रावण के पुतले को देखने आए थे। जिससे वहां भगदड़ मच गई।

इस वजह से बड़ा हादसा होने से बचा

Latest Videos

रावण के पुतले आधा हिस्सा गिरने के बाद रावण की गर्दन और कमर का हिस्सा टूट गया। लेकिन नीचे रखे लकड़ी के पेड़े ने इस हादसे को कुछ हद तक बड़ी घटना होने से रोक दिया। मौके पर मौजूद निगम के अधिशासी अभियंता कुरैशी ने बताया कि रावण ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। पुतला बांस और रस्सी से बनाया गया है। इसलिए केवल कुछ बांस और रस्सी टूट गई है। कारीगरों ने हादसे के तुरंत बाद रावण को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है और शनिवार को इसे फिर से खड़ा कर दिया जाएगा। रावण का पुतला अपने निर्धारित समय पर ही फूंका जाएगा।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। प्रशासन ने हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया। हालांकि, यह गनीमत रही कि उस समय रावण को खड़ा करने वाले मजदूर नीचे नहीं थे, वरना यह घटना और भी गंभीर हो सकती थी।

कोटा शहर का है ये 131वां नेशनल दशहरा

उल्लेखनीय है कि कोटा शहर में यह 131वां राष्ट्रीय दहशरा मेला है। इसे देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं। रावण का भारी भरकम पुतला बनाने के लिए करीब 1 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती है। मेले में रावण के अलावा भी और कई आर्कषण होते हैं। जिसका यहां आने वाले लोग खूब लुत्फ उठाते हैं।

 

ये भी पढ़ें...

देवी मां के इस मंदिर में मुस्लिम है पुजारी, दर्शन करने भी आते मुसलमान

मामा की विदाई में भांजे ने दनादन दागी गोलियां, बैंड वाले की हो गई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
विजयादशमी आज: जानें शस्त्र पूजा के शुभ मुहूर्त
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?