लगातार भारी बारिश से तालाब बना जयपुर, 10 PHOTOS में देखिए कैसा हुआ हाल

राजस्थान के ज्यादातर हिस्से में मानसून की जबर्दस्त मेहरबानी के चलते लगातार बारिश हो रही है। ये तस्वीरें राजधानी जयपुर की हैं, जहां लगातार भारी बारिश के चलते हालात बाढ़ जैसे हो गए।

Amitabh Budholiya | Published : Jul 29, 2023 3:38 AM IST / Updated: Jul 29 2023, 09:12 AM IST
110

जयपुर. राजस्थान के ज्यादातर हिस्से में मानसून की जबर्दस्त मेहरबानी के चलते लगातार बारिश हो रही है। ये तस्वीरें राजधानी जयपुर की हैं, जहां लगातार भारी बारिश के चलते हालात बाढ़ जैसे हो गए। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर चल रहीं छोटी गाड़ियां तो जैसे आधी डूबी दिखीं।

210

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार रातभर जबर्दस्त बारिश हुई।

310

मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर और कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर चलता रहा।

410

जयपुर में भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया।

510

राजस्थान में जयपुर के अलावा बीते दिन जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में भी बारिश होती रही।

610

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक आजकल में पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अभी मानसून सक्रिय रहेगा।

710

मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर के अलावा आजकल में जोधपुर और बीकानेर संभागों में भारी बारिश हो सकती है।

810

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिन जयपुर के अलावा अलवर, सीकर, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।

910
1010

राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के माउंट आबू में 14 सेंटीमीटर दर्ज की गई। राजसमंद के रेलमगरा में 12 सेंटीमीटर, जोधपुर फलोदी में 11, और अलवर के बहरोड और श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नौ सेंटीमीटर, फलौदी में 4.3, सीकर में 3.7 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

यह भी पढ़ें-मैं हूं टमाटर-PM से लेकर CM तक सबको दी टेंशन, पता है क्यों?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos