राजस्थान में पानी में दौड़ी ट्रेन, तो सड़कों पर चलने लगीं नाव...मचा हाहाकार

Published : Aug 02, 2024, 07:32 PM IST
flood in rajasthan

सार

जयपुर और बीकानेर में पिछले तीन दिनों से भीषण बारिश से जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति। स्टेशन के ट्रैक पर पानी भरने से मालगाड़ी पानी में दौड़ती नजर आई।

जयपुर, राजस्थान में पिछले तीन दिन से भीषण बारिश का दौर जारी है। तेज पानी गिरने से जगह-जगह जलभराव हो गया है। तो वहीं कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। क्योंकि नदियां खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बह रही हैं। इसी दौरान बीकानेर जिले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई। स्टेशन के ट्रैक पर इतना पानी भर गया कि मालगाड़ी पानी में दौड़ती हुई नजर आई।

कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां की रद्द

दरअसल, शुक्रवार सुबह से ही बीकानेर जिले में जमकर बारिश हो रही है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि कई गांव का शहर से संपर्क ही टूट गया है। कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं जब कोलायत स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया तो मालगाड़ी पानी को चीरते हुए आगे दौड़ी।

जयपुर में सड़कें बनी नदियां...

बता दें कि जयपुर में गुरुवार और शुक्रवार को जो बारिश हुई है उससे सड़कें नदियां बन चुकी हैं। वहीं कई मकानों में पानी घुस गया तो कई जगह मकान गिरने से हादसे भी हुए। कल बारिश के दौरान ऐसा नजारा था मानो जयपुर में जलप्रलय आ गया हो। जहां भी देखो वहां पानी ही पानी नजर आ रहा था। अति बारिश होने के चलते कई लोगों की इसमें मौतें भी हुई हैं। कुल मिलाकर जयपुर में 156 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जो पिछले 12 साल में अगस्त में सर्वाधिक बारिश है।

बारिश ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

चूरू में बारिश ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया तो वहीं सीकर में पानी से पूरा जिला तरबतर हो गया। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। अजमेर के किशनगढ़ में तेज बारिश की वजह से एक कॉलोनी से लगने वाली पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। माधोपुर में एक मकान ढह गया। बता दें कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया। इसी दौरान पाली जिले में अरावली की पहाड़ियों में बारिश के वक्त खूबसूरत नजारा भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी,जानें मौजूदा स्थिति

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी