राजस्थान में नकल कर पास होने वाले सब इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। अभी तक 30 की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि कई लोग अभी भी फरार हैं।
नकल करके पास होने वाले सब इंस्पेक्टर्स को राजस्थान पुलिस की स्पेशल विंग यानी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने कुछ देर पहले कोर्ट में पेश किया है । कोर्ट ने इन सभी सब इंस्पेक्टर्स को 12 दिन के डिमांड पर सौंप दिया है। राजस्थान में अब तक 30 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है । इनकी संख्या करीब 55 है । लेकिन इनमें से कुछ अभी फरार चल रहे हैं । उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। राजस्थान पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, कि इतने सारे सब इंस्पेक्टर को एक साथ गिरफ्तार किया गया है।