राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद यह रूला देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां पति ताबूत में रखे पति के शव को एकटक निहारते रही।
जयपुर. सुखदेव सिंह गोमामेडी की हत्या के बाद से राजस्थान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान के अधिकतर शहरों में बंद करा दिया गया है। दुकानें, निजी ऑफिस, बस सेवा को बंद कराया जा रहा है। अधिकतर जगहों पर खुद ही बंद कर दिया गया है। लेकिन इस बीच अब रूला देने वाली तस्वीर सामने आ रही है। समर्थकों और समाज से जुड़े हजारों लोगों ने गोगामेड़ी की फोटो को स्टेटस पर लगा रखा है। सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज चल रहे हैं। सबसे इमोशनल तस्वीर की बात की जाए तो वह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत की है।
गोगामेड़ी का शरीर कर दिया गोलियों से छलनी
दरअसल, कल दोपहर में जब गोगामेडी की हत्या की गई तब उनकी पत्नी भी वहीं थी। गोलियों से छलनी गोगामेडी को नजदीक ही एक निजी अस्पताल में लाया गया। इस अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की और बाद में उनको मृत घोषित कर दिया गया। बाद में जब परिजनों को सूचना मिली तो परिवार में हंगामा मच गया।
पत्नी शीला भी राजपूत करणी सेना में पदाधिकारी थी
पत्नी शीला शेखावत ने पति से मिलने की इच्छा जताई तो उनको पुलिस के साथ मोर्चरी में भेजा गया, वहां गोगामेडी के शव को एक कांच के ताबूत में रखा गया था। शीला शेखावत पति को इस हालत में देखकर अपने आंसू नहीं थाम सकीं। इतना रोई की वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की आंखे भी नम हो गई। यह पिक्चर इस केस की सबसे इमोशनल पिक्चर है। शीला शेखावत पति भी राजपूत करणी सेना में महिला विंग में थीं।
बात मान ली होती तो वह आज जिंदा होते
पत्नी शीला ने कहा कि पति कई बार कहते थे कि जान को खतरा है, पुलिस ने भी जांच कर ली थी खतरा है, लेकिन उसके बाद भी उन्हें सुरक्षा नहीं दी। अब सिवाय पछताने के कुछ नहीं बचा है। उन्होनें कहा पति कभी कभी गर्म जोशी से भाषण देते हैं तो कभी कभार डर लगता है। वे काफी समय से सुरक्षा की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मैं भी उनको बोलती थी थोड़ा शांति रखा करो। लेकिन वो नहीं मानते थे।