मदर्स डे पर दर्दनाक खबर: वेंटिलेटर पर मां, डॉक्टर बोले-बच्चे या मां...एक ही बचेगा, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था

Published : May 14, 2023, 11:40 AM ISTUpdated : May 14, 2023, 01:08 PM IST
emotional story on Mothers Day

सार

दुनियाभर में 14 मई को इंटरनेशनल मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है। आज का पूरा दिन मां के लिए समर्पित होता है। लेकिन राजस्थान के पाली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक मां ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, डॉक्टर बोले मां या बच्चे कोई एक ही बचेगा

पाली. राजस्थान के पाली शहर में रहने वाली 24 साल की शबाना की कोख में जुड़वा बच्चे थे । दोनों बच्चे आड़े तिरछे थे और उनके बचने का चांस बहुत कम था। 8 मई को परिवार के लोगों ने प्रसव पीड़ा होने के बाद शबाना को अस्पताल में भर्ती कराया। सरकारी अस्पताल बांगड़ में गायनी के डॉक्टर शिवचरण मीणा ने इलाज शुरू किया। सोनोग्राफी देखकर डॉक्टर का कहना था बच्चों या मां में से कोई एक ही बचेगा , लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था ।

7 डॉक्टरों की टीम ने 2 घंटे में कराई डिलीवरी

9 मई को शबाना को वेंटिलेटर पर लिया गया। ब्लड प्रेशर अपसेट था । कभी तेज तो कभी बिल्कुल लो पर जा रहा था, लेकिन 7 डॉक्टरों की टीम ने 2 घंटे के प्रयास के बाद सिजेरियन डिलीवरी करवाई।

मदर्स डे पर शबना को अस्पताल से दी छुट्टी

डिलीवरी के कई घंटों तक शबाना को होश नहीं आया तो परिवार और डॉक्टर चिंता में पड़ गए । लेकिन देर रात होश में आने पर शबाना ने सबसे पहले अपने बच्चों को दुलारा डॉक्टरों का कहना था कि अगले 4 दिन बेहद क्रिटिकल है। 4 दिन अस्पताल में रहने के बाद आखिर आज शबाना और उसके दोनों बच्चों को सवेरे अस्पताल से छुट्टी दी गई है ।

डॉक्टर के पास विकल्प, यां मां बचेगी या फिर बच्चे

गायनी के डॉक्टर शिवचरण मीणा जो कि बांगड़ अस्पताल में इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। उन्होंने कहा शबाना का पति नासिर जब मिलने आया उसने बताया कि बच्चों और मां में से एक को बचाया जा सकता है, तो वह चिंता में पड़ गया । लेकिन हमारी टीम ने पूरी मेहनत की, पॉजिटिव एनर्जी के साथ काम किया और दोनों बच्चों और मां को बचा लिया गया।

इस कंडीसन में मां और बच्चे में से होती है एक की मौत

डॉक्टर शिवचरण मीणा ने कहा कि गर्भ में बच्चों के आड़े तिरछे होने की बीमारी में 80 फ़ीसदी चांस नहीं होते हैं कि मां और बच्चों में से किसी एक की मौत होती है। इस स्थिति को एक्लेंपसिया कहा जाता है। सैकड़ों गर्भवती महिलाओं में से किसी एक को यह समस्या होती है । यही समस्या शबाना के साथ लेकिन आज उसे डिस्चार्ज करने पर अस्पताल स्टाफ के साथ साथ परिवार भी खुश है । आज मदर्स डे पर मां को उन दो बच्चों का प्यार मिल रहा है, जो 2 बच्चे इस दुनिया में आने से पहले अपनी मां को खो देने वाले थे.......।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी