मां के समर्पण को सलाम: बेटियों के फ्यूचर के लिए छोड़ दी सरकरी नौकरी, एक को बनाया कलेक्टर तो दूसरी को SDM

Published : May 11, 2023, 03:32 PM ISTUpdated : May 11, 2023, 04:17 PM IST

mothers day 2023 : पूरी दुनियाभर में 14 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन बच्चे अपनी मां को तोहफा देते हैं और उनको खुश रखने का वादा करते हैं। मां त्याग-बलिदान और प्यार की मूर्ति कहा जाता है। जो संतानों की खुशी के लिए प्राण तक त्याग देती है।

PREV
17

जैसलमेर (राजस्थान). आज हम आपको एक ऐसी ही मां की काहनी बताने जा रहे हैं। जिसनें अपनी दो बेटियों के फ्यूचर के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। क्योंकि वह चाहती थी कि उसकी बेटियां पढ़ लिखकर कुछ ऐसा करें जिससे उनके परिवार का नाम रोशन हो। बेटियों ने मां के सपने को पूरा किया। आज एक बेटी कलेक्टर है तो दूसरी डिप्टी कलेक्टर...यानि दोनों आईएएस अफसर हैं

27

राजस्थान में जब भी बात यूपीएससी क्रैक करने की आती है तो लोगों की जुबां पर आईएएस टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी का नाम अपने आप ही जुबां पर आता है। दोनों ही यूपीएससी में टॉपर रह चुकी है। इनमे एक वर्तमान में जैसलमेर की कलेक्टर है तो वहीं दूसरी एसडीएम।

37

क्या आप जानते हैं कि इनके परिवार में केवल टीना और रिया ही नहीं बल्कि एक यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने वाली महिला और है जिसने टीना और रिया को यूपीएससी क्रैक करवाने के लिए रिटायरमेंट ले लिया। हम बात कर रहे हैं टीना और रिया की मां हिमानी डाबी की।

47

हिमानी डाबी भी कई सालों पहले यूपीएससी का एग्जाम क्रैक किया और इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज तैनात थी। लेकिन अपनी दोनों बेटियों के सपने को पूरा करने के लिए मां ने अपनी इच्छा से रिटायरमेंट ले लिया था।

57

हिमानी डाबी ने दोनों बेटी रिया और टीना के लिए ना सिर्फ अपनी नौकरी छोड़ी, ब्ल्कि उनको यूपीएससी का एग्जाम क्रैक करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया।

67

बता दें कि दोनों ही बहनों को अपनी खूबसूरती और काम करने के तरीकों के लिए राजस्थान ही नहीं पूरे देश में जाना जाता है। दोनों के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

77

बात करते हैं सबसे पहले टीना डाबी की जो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी कश्मीर के आईएएस से शादी, कभी तलाक और फिर कभी एक साल के रिलेशन के बाद अपने से करीब 10 साल बड़े आईएएस से ही शादी करने को लेकर।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories