इस मंदिर में स्थापित मूर्ति वही है, जिसे औरंगज़ेब ने तुड़वाने का आदेश दिया था। जब गोसाइयों को किसी ने शरण नहीं दी तब मेवाड़ नरेश महाराणा राजसिंह ने कहा था कि मेरे एक लाख राजपूतों के सिर कटेंगे, तभी औरंगज़ेब इस मूर्ति को छू सकेगा। (नाथद्वारा मंदिर में मुकेश अंबानी)