PM मोदी हों या मुकेश अंबानी, हर बड़े टार्गेट का शुभारंभ यही से करते हैं, औरंगेजब ने मूर्ति तोड़ने लगा दिया था ऐड़ी-चोटी का जोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मई को राजस्थान के प्रसिद्ध नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए यह राजसमंद जिले में स्थित एक नगर है। यह एक प्रमुख हिन्दू धार्मिक स्थल है, जो बनास नदी के किनारे बसा हुआ है।
Contributor Asianet | Published : May 10, 2023 3:06 AM IST / Updated: May 10 2023, 12:15 PM IST
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मई को राजस्थान के प्रसिद्ध नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए। यह राजसमंद जिले में स्थित एक नगर है। यह एक प्रमुख हिन्दू धार्मिक स्थल है, जो बनास नदी के किनारे बसा हुआ है। इस मंदिर काफी रोमांचक और प्रभावशाली इतिहास रहा है। रिलायंस फैमिली अपने हर शुभ कार्य की शुरुआत इसी मंदिर में दर्शन करके करती है। करीब 350 साल पुराने मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसे औरंगजेब ने तुड़वाने की असफल कोशिश की थी।
नाथद्वारा अरावली पर्वत माला में स्थित एक जगह है। यह मंदिर मेवाड़ के महाराजा राज सिंह की हवेली हुआ करता था।
यह तस्वीर अक्टूबर, 2022 की है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 5जी नेटवर्क की शुरुआत इसी मंदिर में पूजा-अर्चना करके की थी।ग
इस मंदिर में स्थापित मूर्ति वही है, जिसे औरंगज़ेब ने तुड़वाने का आदेश दिया था। जब गोसाइयों को किसी ने शरण नहीं दी तब मेवाड़ नरेश महाराणा राजसिंह ने कहा था कि मेरे एक लाख राजपूतों के सिर कटेंगे, तभी औरंगज़ेब इस मूर्ति को छू सकेगा। (नाथद्वारा मंदिर में मुकेश अंबानी)
4 महीने पहले मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की राधिका से इसी मंदिर में सगाई हुई थी। तब रिलायंस इंडस्ट्रीज के कॉर्पोरेट अफेयर्स डायरेक्टर परिमल नाथवानी ने लिखा था, 'नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में रोका समारोह के लिए अनंत और राधिका को हार्दिक बधाई। भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।'
यह तस्वीर नाथद्वारा में मनाए जाने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव की है। दृश्य कोरोनाकाल के पहले यानी 2019 का है।
यह तस्वीर नवंबर, 2022 की है, जब राजस्थान की पूर्व सीएम वसंधुरा राजे मंदिर पहुंची थीं। उन्होंने ट्वीट किया था-नाथद्वारा स्थित भगवान श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर शयन आरती की ज्योत के दर्शन किए तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।