- Home
- States
- Other State News
- इमरान खान की गिरफ्तारी से भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने PM मोदी पर क्यों निकाला गुस्सा ?
इमरान खान की गिरफ्तारी से भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने PM मोदी पर क्यों निकाला गुस्सा ?
- FB
- TW
- Linkdin
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी(Imran Khan arrest) से भारत का क्या मतलब हो सकता है? यह अलग बात है, लेकिन अकसर विवादों में बनी रहने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने एक tweet(Sehar Shinwari tweet) करके इसके लिए भारत के PM नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया है। शिनवारी ने ट्वीट में दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पूछा है,ताकि शिकायत की जा सके। इधर, दिल्ली पुलिस ने उन्हें करारा जवाब देकर कहा कि आपके देश में इंटरनेट बंद है, तो आप ट्वीट कैसे कर रहे हैं?
सहर शिरवानी ने ये ट्वीट किया-किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है? मुझे भारतीय प्रधान मंत्री और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है, जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं। यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि इंडियन सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय प्रदान करेगा।
सहर शिनवारी के ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, “हमें डर है कि पाकिस्तान में अभी भी हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है। लेकिन, जानना चाहेंगे कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, तो आप ट्वीट कैसे कर रहे हैं!
सहर शिनवारी एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में कोहाट जिले की शिनवारी जनजाति से हैं।
सहर शिनवारी सबसे पहले मई, 2020 में विवादों में आई थी। तब उन्होंने चैनल पाकिस्तान टेलीविज़न कॉरपोरेशन (PTV) के एक निर्माता रुमी पर उसके साथ सोने की पेशकश करने का आरोप लगाया था। सहर ने ट्वीट के जरिये कहा था कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें शो से निकाल दिया था।
सहर शिनवारी अपनी मां के साथ। सहर शिनवारी के भाई आमिर खान उर्दू कॉलमनिस्ट हैं। 2014 में सेहर ने अपने अभिनय की शुरुआत पाकिस्तानी कॉमेडी टेलीविजन शो 'सैर सवा सेर' से की, जिसमें उन्होंने एवीटी खैबर चैनल पर टीना की भूमिका निभाई थी।