सार

इमरान खान के समर्थक लाहौर कैंट (Lahore Cantt) में कॉर्प्स कमांडर्स के घर में घुस गए। इस घटना वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गया।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद उनके समर्थक और पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच उनके समर्थक लाहौर कैंट (Lahore Cantt) में कॉर्प्स कमांडर्स (corps commanders.) के घर में घुस गए। इस घटना वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गया।

वीडियों में लोगों को कहते सुना जा सकता है कि कहा था इमरान खान को ना छेड़ना। वीडियो में भीड़ में से कुछ को कोर कमांडरों के घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को परेशान करते हुए सुना गया।

सेना मुख्यालय में घुसी भीड़

इतना ही नहीं सेना मुख्यालय (Army Headquarter) के बाहर जमा हुई भीड़ ने परिसर में घुसने से पहले वहां पथराव भी किया। जानकारी के मुताबिक भीड़ ने मियांवाली हवाई ठिकाने के बाहर एक डमी विमान में आग लगा दी गई।

 

 

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पेशावर स्थित रेडियो पाकिस्तान के ऑफिस में भी आग लगा दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

 

 

कराची में बस में तोड़-फोड़

इसके अलावा रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर के आसपास पीटीआई समर्थकों के जमा होने की खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कराची में भी पीटीआई के सांसदों और विधायकों ने सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक बस में तोड़-फोड़ की।

अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार हुए इमरान

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreeke Insaf) के अध्यक्ष इमरान खान को मंगलवार पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। वह जमानत रेन्युअल के लिए कोर्ट में पेश होने गए थे।

यह भी पढ़ें- Photos: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बवाल, सड़कों पर उतरे PTI कार्यकर्ता