जयपुर में एक शख्स के द्वारा नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नोटों की बारिश कर रहा यह शख्स इशारे से लोगों को बुलाता है और उनसे पैसा बटोरने के लिए कहता है। वीडियो जयपुर के मालवीय नगर इलाके का बताया जा रहा है।
जयपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजधानी जयपुर की सबसे महंगी जगह यानि मालवीय नगर इलाके का है। जहां बड़े बड़े मॉल और कॉम्पलेक्स के बीच एक कार पर खड़े होकर एक व्यक्ति लाखों रुपया चंद मिनट में उड़ा गया। हवा में नोटों की गड्डियां फेंकता रहा और नीचे लोग इन्हे जमा करने के लिए दौड़ लगाते रहे। लाल रंग के कपडे और मुखौटा लगाए यह मिस्ट्री मैन करीब पंद्रह से बीस मिनट तक नोट उड़ाता रहा और पब्लिक लूटती रही।