राजस्थान में एक बार फिर से लॉरेंग गैंग के नाम चर्चा में आया है। वजह है लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदरा द्वारा नागौर के लाडनू विधानसभा के विधायक को लाखों की रंगदारी पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है। एमएलए ने दर्ज कराई शिकायत।
नागौर (crime news).राजस्थान के नागौर जिले से खबर है। खबर है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने नागौर के लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से आने वाले विधायक मुकेश भाकर से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के साथ उसको पूरा नहीं कर पर जान से मारने की धमकी दी है। इंटरनेट कॉल के जरिए यह धमकी 3 अप्रैल को दी गई थी लेकिन इस मामले में कल रात मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर ली है नंबर हमेशा की तरह बंद आ रहा है। नंबर भी देश का बताया जा रहा है। रोहित गोदारा को राजस्थान पुलिस तलाश रही है उस पर 1 लाख का इनाम है। इस धमकी के बाद सबसे बड़ी बात यही है कि इस धमकी के बाद विधायक मुकेश भाकर की सुरक्षा में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।
रात में आए धमकीभरे फोन ने उड़ाई नींदे
जबकि अक्सर यह देखने में आता है कि कोई गैंगस्टर, बिजनेसमैन या अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति को रंगदारी के लिए धमकी देता है तो लोकल पुलिस चार जनों का स्टाफ उसके साथ तैनात करती है। लेकिन इस केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुकेश भाकर ने लाडनूं में जो केस दर्ज कराया उसमें बताया गया है कि उसके पास आधी रात में फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा लॉरेंस गैंग के लिए काम करने वाला बताया था। मुकेश भाकर ने इस मामले में नागौर एसपी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है । इस पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पत्र में जो नंबर है उसे जांच करने के लिए साइबर सेल को सौंप दिया गया है।
सरकार ने नहीं बढ़ाई एमएलए की सुरक्षा
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 सालों में राजस्थान के कई उद्योगपतियों, प्रतिष्ठित लोगों और अन्य धन पतियों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रंगदारी के लिए धमकाया है। रंगदारी नहीं देने पर कुछ लोगों का मर्डर तक कर दिया गया है। इस मामले के बाद अब मुकेश भाकर चिंतित हैं। हालांकि अशोक गहलोत सरकार ने उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई है फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच नागौर एसपी खुद कर रहे हैं। उनका कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है। इसी आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि रोहित गोदारा की तलाश राजस्थान के अलावा पंजाब और हरियाणा की पुलिस कर रही है। यही सूचनाएं हैं कि वह दूसरे देश में बैठकर राजस्थान से अपनी गैंग चला रहा है और छोटे-मोटे बदमाशों को लालच देकर बड़ी कार्रवाई करवा रहा है।
इसे भी पढ़े- विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने राजस्थान में कर दिया बड़ा कांड,पता चलते ही प्रदेश पुलिस की बढ़ी धड़कने