सार

राजस्थान में अपराधी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिस गैंगस्टर ने पिछले साल राजस्थान पुलिस की नाक में दम करते हुए गैंगवार की साजिश को अंजाम दिलाया। नए साल की शुरूआत में एक बार फिर इस काम से प्रदेश पुलिस की धड़कने बढ़ा दी। पढ़िए पूरी खबर।

जयपुर (jaipur). राजस्थान पुलिस की हालत ऐसी हो रही है जैसे जल बिन मछली। दरअसल लॉरेंस के लिए काम करने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने राजस्थान पुलिस को फिर से मिर्च लगा दी है। उसने जयपुर में फिर से एक क्लब कारोबारी को धमकी दे दी है दो करोड़ रुपए की रंगदारी वसूली के लिए। पांच दिन में ये पैसा नहीं दिया गया तो गोदारा ने धमकाया है कि वह गोली मार देगा। पुलिस के पास केस दर्ज कर जांच करने के लिए सिवाय कुछ नहीं है। मामला जयपुर के बनीपार्क थाने में दर्ज किया गया है।

नामी क्लब को रंगदारी के लिए धमकाया

दरअसल रोहित गोदारा वो गैंगस्टर है जिसने राजू ठेहट की हत्या का जिम्मा लिया था। उसके बाद से अब तक रोहित गोदारा ने जयपुर में कई बड़े बिजनेसमैन को धमकी दी है रंगदारी वसूली के लिए। ताजा मामला बनीपार्क थाने में दर्ज कराया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि राहुल तांबी नाम के कारोबारी का क्लब है। बनीपार्क में स्थित इस क्लब में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। रोहित ने दो दिन पहले तांबी को इंटरनेट कॉल कर कहा कि अगर पांच दिन में दो करोड़ रुपए नहीं भेजे तो इसी डिस्को क्लब में वह तांबी का नाच करा देगा। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने कॉल ट्रेस करने की कोशिश की। पता चला विदेशी नंबर से कॉल आया है। अब तांबी को सुरक्षा दे दी गई है। इससे पहले भी जयपुर में कई कारोबारियों को धमकियां मिल चुकी है।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही जयपुर में जवाहर सर्किल इलाके में जी क्लब के मालिक से भी एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। तीन बदमाशों ने क्लब में गोलियां चलाई थी। पुलिस ने उनको आगरा से अरेस्ट कर लिया था और जयपुर में भागने की फिराक में उनको गोली भी मार दी थी। ये बदमाश भी लाॅरेंस के लिए काम करते थे। लेकिन इस वारदात के बाद भी अपराधियों के हौंसले कम नहीं हुए हैं उल्टे बढ़ गए हैं।

इसे भी पढ़े- गैंगस्टर की सरेआम धमकी: राजू ठेहट को हमने 25 गोलियां मारी, अब तुझे 50 मारूंगा, कल का सूरज नहीं देख पाएगा