नागौर: चचेरे भाई की हत्या, जेसीबी से दफनाई लाश, वजह पत्नी का वो कांड, जो रोंगटे खड़े कर गया!

Published : Sep 05, 2025, 09:52 AM IST
Nagaur Murder Case

सार

Rajasthan Crime Mystery: नागौर में एक युवक ने पत्नी से संबंध के शक में अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। जेसीबी से 10 फीट गहरा गड्ढा खोद शव दफनाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर साजिश की परतें खोलनी शुरू कर दी हैं।

नागौर। राजस्थान के नागौर ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है। पत्नी से अवैध संबंध (Illicit Relation Suspicion) के शक ने रिश्तों की डोर को इतना कमजोर कर दिया कि एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए अपनी ही खनन साइट (Mining Site) पर खुदाई मशीन से 10 फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया। यह सनसनीखेज वारदात नागौर जिले के भावंडा गांव (Bhavanda Nagaur Murder Case) की है, जिसने रिश्तों और शक पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरोपी कौन है और क्यों किया कत्ल?

नागौर जिले के भावंडा गांव का रहने वाला सोहनराम (29 वर्ष) इस वारदात का आरोपी है। उसे शक था कि उसकी पत्नी और उसका चचेरा भाई मुकेश गालवा के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक ने उसे गुस्से में ऐसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

हत्या की रात क्या हुआ था?

27 अगस्त को पास के भटनोखा गांव में गणेश उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। इसी कार्यक्रम में आरोपी ने अपने भाई मुकेश को बुलाया। देर रात जब भीड़ कम हो गई, तो सोहनराम मुकेश को बहाने से सुनसान जगह ले गया। वहाँ उसने लोहे की रॉड से बार-बार वार कर मुकेश को मौत के घाट उतार दिया।

शव को छुपाने के लिए क्यों चुना खदान?

हत्या के बाद सोहनराम मुकेश का शव अपने खनन स्थल पर ले गया। यह जगह पास के मंदिर से लगभग 600-700 मीटर की दूरी पर थी। यहाँ उसकी खुदाई मशीनें मौजूद थीं। आधी रात को उसने जेसीबी से 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा और शव को उसमें दफना दिया। फिर ऊपर से रेत और पत्थर डालकर जगह को सामान्य जैसा दिखा दिया।

परिवार को कब हुआ शक?

जब मुकेश 29 अगस्त तक घर नहीं लौटा तो उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिश्तेदारों ने पुलिस को शक जताया कि इस वारदात में सोहनराम का हाथ हो सकता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। शुरुआत में उसने टालमटोल की, लेकिन दबाव बढ़ने पर उसने सारा सच कबूल लिया।

पुलिस जांच में क्या हुआ खुलासा?

पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गई। सोहनराम ने वहीं कब्र की ओर इशारा किया और जेसीबी से खुदवाकर शव को बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब आरोपी जेल में है और पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी