
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां की कोतवाली थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में एक युवक और नाबालिग लड़की की मौत हो गई। जबकि एक लड़की घायल हो गई जिसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आज सुबह का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
एक्सीडेंट के बाद 10 फीट घसीटती गई बाइक
आपको बता दें कि घटना में मृत युवक और नाबालिग लड़की आपस में मामा भांजी लगते हैं। नागौर के नजदीकी गांव निवासी प्रकाश अपनी 2 भांजियों को उनके घर इंदास छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान अमरपुरा की तरफ से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई जिसने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जो करीब सड़क से 10 फीट तक घसीटते हुए आगे की तरफ गई। वहीं इस घटना में लक्ष्मी नाम की नाबालिग लड़की घायल हुई है। जिसका जोधपुर के जेएलएन हॉस्पिटल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत भी अभी खतरे में है।
ड्राइवर का अब तक नहीं कोई पता
वही बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार से गाड़ी को चलाने वाला ड्राइवर फरार है। हालांकि पुलिस ने अभी कार को तो जब्त तक लिया है लेकिन यह कार भी किसी किराए पर चलती है। ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ा संकट यह खड़ा हुआ है कि आखिरकार ड्राइवर का पता कैसे लगाया जाए।
घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम
परिजनों ने बताया कि मामा अपनी दोनों भांजियों को किसी काम से लेकर मार्केट गया था। लेकिन वापस लौटते हुए यह हादसा हुआ। परिवार में कुछ महीनों बाद शादी समारोह भी था। अब घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है। वहीं घायल हुई नाबालिग की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।