बेटी ने कर दी अपनी मां की हत्या, क्योंकि उसका गंदा राज आ गया था सामने

Published : Nov 07, 2024, 10:34 AM IST
haryana news

सार

नूंह में एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। मां, बेटी के अवैध संबंधों का विरोध कर रही थी। पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

नागौर. राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर इलाके पर स्थित नूंह में अलावलपुर गांव में एक बेटी ने अपने ही आशिक के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। शादीशुदा बेटी के अवैध संबंध होने का पता मां को लगा तो मां लगातार इसका विरोध कर रही थी। ऐसे में बेटी ने अपनी मां को रास्ते से हटाने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि मामले में अब पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

लवर को बुलाया घर और उतार दिया मौत के घाट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 45 साल की रुखसाना की उसकी ही इकलौती बेटी मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर हत्या कर दी। पहले तो उन्हें जहरीला पदार्थ दिया गया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। दोनों ने पिछले लंबे समय से इस मर्डर के लिए प्लान किया था। मौका पाकर मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को घर पर बुलाया और फिर इस वारदात को अंजाम दे दिया।

शादी के बाद से ही बन गए थे अवैध संबंध

लोगों का कहना है कि मुस्कान की शादी 5 महीने पहले पलवल इलाके में हुई। लेकिन शादी के बाद से ही उसके अलावलपुर के रहने वाले जावेद से अवैध संबंध चल रहे थे। इसका पता मुस्कान की मां रुखसाना को चल चुका था ऐसे में वह लगातार इसका विरोध करती आ रही थी। कई बार रुखसाना ने अपनी बेटी मुस्कान को इसके लिए टोक भी दिया। इसलिए मुस्कान ने यह कदम उठाया। फिलहाल अभी रुखसाना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। उसके बाद में पता चल सकेगा कि पहले जहर दिया गया या फिर अन्य किसी तरीके से रुखसाना को मौत के घाट उतारा गया। फिलहाल घटना के बाद परिवार में सदमा आ बैठ चुका है।

क्राइम का इस तरह का यह पहला मामला

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई मामले सामने आ चुके हैं। जब किसी को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी या प्रेमिका ऐसे कदम उठाते हैं लेकिन संभवतया यह पहला ही मामला होगा जब बेटी के द्वारा ही अपनी मां की हत्या की गई।

 

यह भी पढ़ें-27 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी सामने आई यह शर्मनाक तस्वीर

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची