राजस्थान के नागौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बुजुर्ग पिता अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का तलाश रहा था। लेकिन होली के एक दिन बाद बाप-बेटी की एक साथ मौत हो गई। करंट लगने से दोनों ऐसे चिपके की मौत के बाद भी अलग हो सके।
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है कि पिता और बेटी की एक साथ मौत हो गई।, खेत में काम करते वक्त एक अधेड़ हाईटेंशन लाइन गिरने से उसकी चपेट में आ गया। करंट की चपेट की आने से घायल हुए पिता को बचाने के लिए पास ही काम कर रही उसकी बेटी भी दौड़ी लेकिन बचाना सकी। इसके बाद दोनों को एक ही साथ आखिरी सांस आया और दोनों मौत के मुंह में समा गए।
बेटी पिता को बचाने के लिए दौड़ी तो सही लेकिन उसे भी मौत आ गई
घटना नागौर जिले के नावां शहर की है। यहां के विजयनगर गांव में रहने वाले अर्जुनराम अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अर्जुन राम पर ऊपर से गुजर रहा एक हाईटेंशन बिजली की लाइन का तार गिर पड़ा। इससे अर्जुनराम करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही दूर अर्जुन राम की बेटी पूजा काम कर रही थी। वह अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ी तो सही लेकिन उसे भी मौत आ गई।
पिता बेटी के लिए दूल्हा ढूढ़ रहा था...लेकिन अब दोनों अर्थी पर
जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त आसपास के खेतों में भी कई लोगों के काम कर रहे थे। तार के गिरने की आवाज सुनकर सभी अर्जुन राम के खेत में पहुंचे और दोनों बाप बेटी को हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अर्जुनराम के चार बेटे- बेटियां थी। हादसे में मृत पूजा कि जल्द ही अर्जुनराम शादी भी करने वाला था। इसके लिए वह लड़का भी ढूंढ रहा था। वहीं राजस्थान में सरकारी आंकड़ों की मानें तो हर साल बिजली की हाईटेंशन लाइन गिरने या उसकी चपेट में आने से करीब दो दर्जन से ज्यादा मौतें होती है।