स्टेशन पर नहीं उतर सका यात्री तो चलती ट्रेन से किया खौफनाक काम, उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था

राजस्थान के जोधपुर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने चलती ट्रेन से ऐसा काम किया की उसकी जान खतरे में पड़ गई। हालाकि वहां मौजूद दो लोगों ने देवदूत बन उसकी जान बचा ली। पूरा मामला शहर के कोठी रेलवे स्टेशन का है।

जोधपुर (jodhpur accident news). हैरानी वाली खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक एक आदमी ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस दौरान उसका हाथ ट्रेन में फस गया और वह चलती ट्रेन से छलांग लगाने के कारण स्टेशन पर गिर गया । कुछ ही सेकंड में उसकी जान जा सकती थी लेकिन वहां मौजूद 2 लोगों ने देवदूत बंद कर उसकी जान बचाई और उसे ट्रेन के पहियों तले कुचले जाने से रोक लिया। वह इतना घबरा गया कि उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कुछ देर रुकी ट्रेन चलने लगी तो युवक ने लगा दी छलांग

Latest Videos

आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस। जैसलमेर से काठगोदाम जा रही थी। जोधपुर जिले के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर आज सवेरे ट्रेन करीब 9:00 बजे पहुंची थी। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का कुछ ही देर का स्टॉप था। ट्रेन कुछ देर रुक कर जैसे ही रवाना हुई चलती ट्रेन से एक व्यक्ति नीचे कूद गया।

मुसीबत में आई जान, आरपीएफ जवान ने बचाई जिंदगी

दरअसल ट्रेन से कूदने वाला विरल साहू नाम का व्यक्ति अपना सामान लेने के लिए अपने अंदर चला गया था और जैसे ही वह दरवाजे पर पहुंचा तो ट्रेन रवाना हो चुकी थी। वह असमंजस में था कि ट्रेन रुकेगी या नहीं। इसी दौरान उसने चलती हुई ट्रेन से ही छलांग लगा दी। गनीमत रही कि रेलवे स्टेशन पर उसी जगह पर आरपीएफ का सब इंस्पेक्टर और मनोज नाम का एक व्यक्ति खड़ा था। दोनों ने मिलकर विरल साहू को पटरियों के नीचे जाने से बचा लिया। वह इतना घबरा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं आई। हालांकि प्लेटफार्म पर गिरने के कारण उसका मोबाइल फोन टूट कर नष्ट हो गया।

युवक पर हो सकती है कानूनी कार्रवाही

एएसआई राजेंद्र विश्नोई ने बताया कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। अब इस फुटेज के आधार पर यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी तैयारी की जा रही है। उधर विरल साहू ने आरपीएफ को बताया कि वह डर गया था उसे लगा था कि अब ट्रेन बहुत दूर ले जाकर उसे छोड़ देगी, जबकि उसे भगत की कोठी स्टेशन पर ही रुकना था।

इसे भी पढ़े- श्रीगंगानगर में चलती ट्रेन से गिरा युवक, वीडियो में देखिए GRP के जवान ने कैसे बचाई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi