तबादले के बाद भी प्रिंसिपल ने नहीं दिया रिलीवः फांसी लगाने को जगह नहीं मिली तो साथी अफसर को बता लगा ली आग, गई जान

राजस्थान के नागौर शहर में एक सरकारी अफसर के द्वारा खुद को आग लगाने में बड़ी खबर सामने आई है। क्योंकि 80 प्रतिशत झुलसने के बाद आज सुबह उसकी मौत हो गई। अब उसके बयान के आधार पर आरोपियों को अरेस्ट करने का प्रयास कर रही है।

 

नागौर (nagaur news). राजस्थान के नागौर जिले से हैरान करने वाली खबर है। नागौर के एक सरकारी स्कूल में मैनेजमेंट देखने वाले एएओ अफसर रामसुख ने खुद को आग लगा ली। गुरुवार सवेरे उसने एक लीटर पैट्रोल की बोतल खुद पर खाली कर ली और उसके बाद खुद को आग के हवाले कर लिया। दोपहर तक उसे नागौर जिले से अजमेर जिले में स्थित जेएल एन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आज सवेरे उसने दम तोड़ दिया। अब पुलिस जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पूरा मामला तबादले से जुड़ा हुआ है।

Latest Videos

ट्रांसफर के बाद भी नहीं मिला रिलीव, कई बार हुआ विवाद

दरअसल 55 साल के रामसुख मेघवाला ने गुरुवार को बस्सी इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में खुद को आग लगा ली थी। रामसुख का सरकार ने करीब पंद्रह दिन पहले तबादला कर दिया था। लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल सीमा चंदेल ने रामसुख को रीलिव नहीं किया। इस कारण दोनो पक्षों में कई बार विवाद हुआ। लेकिन विवाद के बाद भी सीमा चंदेल ने रामसुख को रिलीव नहीं किया।

फांसी लगाने का सोचा पर नहीं मिली जगह, फिर किया ये

अब इसी विवाद के चलते रामसुख ने फांसी लगाने की कोशिश की। लेकिन स्कूल में जगह नहीं मिली। उसके बाद एक लीटर पैट्रोल बोतलर में रामसुख भरकर लाए और खुद को पैट्रोल में भिगो लिया। फिर प्रिसिंपल के कमरे में गए और रिलीव करने की बात कही, लेकिन प्रिसिपल ने रीलिव नहीं किया तो वे उसके ऑफिस से बाहर आए अपने साथी महिला अधिकार को बताया कि आग लगाने जा रहा हूं और बाहर आ खुद को आग लगा ली।

रामसुख ने मरने से पहले जो बयान दिए उस बयान के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है। चारों लोग स्कूल के ही हैं और लंबे समय से रामसुख को प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस अब गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में बड़ी घटना: सरकारी स्कूल के बाबू ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली, बोला- ऐसे जीने का क्या फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह