राजस्थान के उदयपुर में रिश्वत लेने के मामले में पकड़ाई दबंग महिला पुलिस अफसर दिव्या मित्तल के लक्जरी फाइव स्टार रिसोर्ट में बीती रात बुलडोजर चला और पूरे रिसोर्ट को तीन घंटे में खंडहर बना दिया।प्राइम लोकेशन में बना रिसॉर्ट सवेरे तक मिला मिट्टी में।
उदयपुर (udaipur news). राजस्थान सरकार भी अब बुलडोजर की मदद ले रही है यूपी सरकार की तरह। राजस्थान मे पहली बार दबंग महिला पुलिस अफसर के करोड़ों रुपयों के निर्माण को मिट्टी में मिला दिया गया है। शानदार पांच सितारा रिसोर्ट में रात को तीन बुलडोजर घुसे, जो भी दीवार खड़ी मिली उसे जमीन सुघांकर सवेरे तक तीनों बुलडोजर बाहर निकल गए। ये दबंग महिला अफसर हैं एएसपी दिव्या मित्तल....। वो अभी जेल में हैं और फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं।
जानें कौन है दिव्या मित्तल और क्यों चला उसकी सम्पत्ति पर बुलडोजर
दरअसज पहली बार भ्रष्टाचार करने वालों के निर्माण पर बुलडोजर चला है राजस्थान में। जिस महिला अफसर के रिसोर्ट को तबाह किया गया है उसका नाम दिव्या मित्तल है। दिव्या मित्तल राजसमंद जिले में एसओजी की एएसपी थीं। थी इसलिए क्योंकि अब नहीं है। नशे के खिलाफ काम करने वाली दिव्या मिततल ने हरिद्वार के एक ड्रग कारोबारी को फंसाया और उसे केस से निकालने के लिए नाम पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी। वह पचास लाख रपुए लेकर भी आ गया लेकिन किसी काम से इसकी सूचना एसीबी तक पहुंच गई। अफसर ने अपने एक सिपाही को ये रुपए लेने भेजा लेकिन सिपाही बिना रुपए लिए फरार हो गया। आज तक उसकी तलाश जारी है। इस बीच एसीबी ने मित्तल को अरेस्ट कर लिया। उसे निलंबित कर दिया गया और उसे जेल भेज दिया गया। उसके बाद अब उसके करोडों रुपयों के रिसोर्ट को तोड़ दिया गया है।
रात में ही रुके गेस्ट को उठा कर दूसरी जगह भेजा फिर किया जमींदोज
उदयपुर की प्राइम लोकेशन में स्थित इस रिसोर्ट में जब बुलडोजर कार्रवाही करने टीम गुरुवार रात वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां गेस्ट रुके हुए थे। दल ने उनको रात को जगाया गया और दूसरी जगहों पर चले जाने के लिए कहा गया। जैसे ही वे चले गए बुलडोजर रिसोर्ट में घुस गए और रिसोर्ट की ईंट से ईंट बजा दी गई। अब मलबा उठाने के लिए लोडर मंगाए गए हैं।
इसे भी पढ़े- ऑलीशान रिसोर्ट में रहती है 2 करोड़ रिश्वत लेने वाली ASP दिव्या मित्तल, जीती लैविश लाइफ-देखें अंदर की तस्वीरें