Exam Phobia: मैं परेशान हो गई हूं इस 10th क्लास से, मेरे से अब और नहीं सहा जाता, I Am So Sorry

Published : Mar 03, 2023, 08:11 AM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 08:18 AM IST
exam phobia girl Student commits suicide

सार

इस समय एग्जाम का समय चल रहा है। एग्जाम को लेकर बच्चों पर प्रेशर न डालें। राजस्थान में 16 मार्च से राजस्थान बोर्ड के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। दौसा जिले के लालसोट में रहने वाली एक 10वीं क्लास की छात्रा ने एग्जाम के डर से सुसाइड कर लिया।

दौसा. इस समय एग्जाम का समय चल रहा है। ऐसे में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। एग्जाम को फोबिया में न बदले दें। एग्जाम को लेकर बच्चों पर प्रेशर न डालें। राजस्थान में 16 मार्च से राजस्थान बोर्ड के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। इसी बीच यहां से एक चौंकाने वाली खबर मिली है। दौसा जिले के लालसोट में रहने वाली एक 10वीं क्लास की छात्रा ने एग्जाम के डर से सुसाइड कर लिया। उसने अपने घर पर ही फांसी लगाई।

1. लालसोट कस्बे के न्यू कॉलोनी में 2 मार्च की सुबह 11 बजे छात्रा ने सुसाइड किया। मौके पर पहुंची पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है।

2.पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा कि आई एम सॉरी पापा-मम्मी...मेरे से नहीं हो पाएगा। मैं नहीं बना पाती 95+%. मैं परेशान हो गई हूं इस 10th क्लास से। मेरे से अब और नहीं सहा जाता। आई लव यू पापा-मम्मी एंड ऋषभ। आई एम सॉरी। खुशबू।

3. पुलिस के अनुसार, 16 दिन बाद खुशबू (15) का 10वीं बोर्ड का पहला एग्जाम होना था। इस समय वो घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के दौरान घर में चौथी क्लास में पढ़ने वाला छोटा भाई मौजूद था।

4. जैसा कि परिजनों ने पुलिस को बताया खुशबू मीणा की मां 2 माच की सुबह करीब 11 बजे छोटे भाई की स्कूल फीस जमा कराने गई थी। जब वो घर लौटी, तब हादसे का पता चला।

5. इस घटना से खुशबू के टीचर्स भी शॉक्ड हैं। उनके मुताबिक, वो पढ़ने में अच्छी थी। उन्हें कभी ऐसा लगा ही नहीं कि वो एग्जाम को लेकर तनाव में हो।

6. खुशबू के पापा बसराम मीणा जालोर जिले के एक स्कूल में सरकारी टीचर हैं। घटना के समय वे जालोर में ही थे। खबर मिलते ही वो भागे-भागे घर पहुंचे।

7. खुशबू के स्कूल के प्रिंसिपल विश्राम गुर्जर ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि वो पढ़ने में होशियार थी, बस कॉन्फिडेंस की कमी थी।

8. कहा जा रहा है कि खुशबू के मन में यह डर बैठ गया था कि उसके 95 प्रतिशत से अधिक नंबर आएंगे ही नहीं।

9. प्रिंसिपल विश्राम गुर्जर ने कहा कि 16 फरवरी को सभी बच्चों को स्कूल से रिलीव कर दिया था, ताकि वे घर पर रहकर एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें।

10. मामले की जां कर रहे थानाधिकारी नाथू लाल मीणा के अनुसार, सुसाइड नोट दिखकर पहली नजर में यही लग रहा है कि बच्ची पर एग्जाम का प्रेशर था। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

रात में पति ने जहर पीया, सुबह पत्नी ने भी वैसा ही किया, सालभर की खुशहाल मैरिज लाइफ में ऐसा क्या हुआ कि 24 घंटे में सब खत्म?

छात्र नहीं ये गुंडे हैं: नकल कराने पहुंचे थे 'वसूली भाई' पर लेडी टीचर को देखकर ऐसे भड़के कि कैम्पस में ही तांडव मचा दिया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल