
नागौर. राजस्थान को हमेशा यहां के रीति.रिवाजों और परंपराओं के लिए जाना जाता है। यहां के लोग इतने दिलदार होते हैं की शादी हो या फिर कोई अन्य कार्यक्रम उसमें दिल खोलकर खर्चा करते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के नागौर जिले से सामने आया है। जहां एक लड़के की शादी में उसके ननिहाल वालों ने आठ करोड़ का मायरा भरा। इसमें मामा ने करीब 100 बीघा जमीन भी अपनी भांजे को दी है। इसके अलावा करोड़ों का केश और अन्य जेवरात भी इसमें शामिल है।
पूरे देश में चर्चा का विषय बना मामा का ये मायरा
यह मायरा भरा है राजस्थान के नागौर जिले के ढिंगसरा गांव के रहने वाले जाट जाति के महरिया परिवार ने। दरअसल उनके भांजे सुभाष की शादी होने वाली है। ऐसे में इन्होंने अपनी बहन भंवरी के यहां मायरा लेकर पहुंचे। पहले तो यह मायरा पूरे इलाके में चर्चा का विषय रहा क्योंकि जब लड़के के मामा भात लेकर गांव से गुजर रहे थे उस दौरान सड़क पर सबसे आगे रथ और उसके पीछे खूब सारी गाड़ियां और बाइकों पर लोग सवार थे। इसके बाद मामा अपने सिर पर नोटों से भरी गड्डियां रखे हुए थे।
मायरा भरने आ रहे मामाओं की कार का काफिला करीब 5 किलोमीटर लंबा था
यह मायरा कुल 1 करोड़ 8 लाख रुपए का था। जिसमें सवा दो करोड़ का केशए 1 किलो सोनाए 1400 किलो चांदी और करीब 100 बीघा जमीन के कागज थे। मायरा लेकर आने वाले लोगों का काफिला करीब 5 किलोमीटर लंबा था। आपको बता दें कि राजस्थान में यह अब तक का सबसे महंगा मायरा है। वही इस मायरे को भरने वाला महरिया परिवार प्रॉपर्टीए शराब ठेकों सहित अन्य कामों से जुड़ा हुआ है। जिनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है।
जाट समाज ने तोड़ दिया मायरा का रिकॉर्ड
इसी महीने नागौर जिले में ही जाट समाज के लोगों ने ही सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा का मायरा भरा था। इसे अब तक का सबसे बड़ा मायरा माना जा रहा था, लेकिन यह रिकॉर्ड एक महीने भी नहीं टिक सका और चार गुना ज्यादा मायरा भरकर जाट समाज ने ही इसे तोड़ दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।