राजसमंद ( rajsamand news). राजसमंद जिले के कांकरोली थाना इलाके से बड़ी खबर है। दरअसल मदनलाल की प्रेग्नेंट पत्नी और 2 साल की बेटी घर पर मौजूद थी। शाम को उसने पत्नी से बातचीत की। पत्नी ने कहा था कि उसे पेट में दर्द की शिकायत है डॉक्टर के पास जाना होगा, तो उसने अपनी गर्भवती पत्नी को जल्द ही वापस लौटने के लिए कहा था। साथ ही यह भी कहा था कि डॉक्टर के चलने के लिए वह तैयार रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कांकरोली थाना इलाके में स्थित सोनियाणा गांव में रहने वाले मदनलाल की किसी ने हत्या कर दी। वह ऑटो में सामान बेचने का काम करता था। पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश
सुबह ठीक ठाक काम के लिए निकला, रात में आई मौत की खबर
पुलिस ने बताया कि हर रोज की तरह मदनलाल सवेरे अपने काम पर गया था। वह अपने ऑटो में फल, सब्जी और अन्य सामान बेचता था। लेकिन देर रात उसकी लाश सोनियाणा गांव की ओर जाने वाली आश्रम रोड पर मिली। पत्नी रातभर पति का करती रही इंतजार लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। सवेरे पत्नी को पुलिस ने पति की मौत की सूचना दी। इतना सुनते ही पीड़िता हो गई बेहोश घर में मची चीख पुकार।
नहीं थी किसी से रंजिश, फिर भी शरीर की हड्डिया की चकनाचूर
मदन लाल की पत्नी नोजी बाई ने पुलिस को कहा कि मदनलाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी किसी ने पति को दर्दनाक मौत दी। मदनलाल के चेहरे, पेट, पीठ, गर्दन, दोनों हाथ और दोनों पैर की हड्डियां तोड़ दी गई है और शरीर पर गहरे जख्म है। उसके पास मोबाइल फोन, चैन और पैसे सुरक्षित हैं। पुलिस का मानना है कि किसी ने रंजिश के चलते मदनलाल की हत्या की है। मदनलाल घर में इकलौता कामाने वाला था, पत्नी के साथ ही माता-पिता की भी वह देखभाल करता था।
इसे भी पढ़े- बेटी-दामाद पिता को कुल्हाड़ी से काट हुए 9 दो 11, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान: शॉकिंग है ये मर्डर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।