भाजपा को केंद्र में 9 साल पूरे होने पर राजस्थान BJP बड़ा उपहार देने की तैयारी में, रेडी हो रहा 1 महीने का मास्टर प्लान

Published : May 20, 2023, 07:16 PM IST
bjp flag

सार

राजस्थान का नागौर शहर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह है यहां हो रही भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक। इस मीटिंग में प्रदेश की बीजेपी केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर कोई बड़ा गिफ्ट देने वाली है।

नागौर (nagaur news). राजस्थान का नागौर शहर चर्चा में आ रहा है। दरअसल यहां भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की एक बड़ी बैठक चल रही है। जिसमें राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। प्रदेश के इस शहर में बीजेपी की बैठक की वजह क्या है जानिए सब कुछ।

केंद्र में भाजपा के 9 साल पूरे होने की खुशी में मनेगा 1 महीने तक जश्न

दरअसल अगले महीने भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता में आए हुए पूरे 9 साल का समय हो जाएगा। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभिषेक तैयारियों में जुट चुकी है। पार्टी का यह प्रस्ताव है कि इस बार इन 9 सालों के सेलिब्रेशन को एक महीने तक सेलिब्रेट किया जाए। जो 30 मई से 30 जून तक चलेगा। इस दौरान हर जिले में बड़ी बड़ी सभाएं होगी। जिसमें पार्टी के स्टार प्रचारक पर सहित कई केंद्रीय मंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे। इसी के लिए नागौर जिले में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। इसके अलावा इसी दौरान पार्टी नए वोटर्स को जोड़ने के लिए एक अलग से अभियान भी चलाने जा रही है।

क्या है ये विधानसभा चुनाव की तैयारी

हालांकि इस बारे में अभी तक पार्टी ने कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में हर कार्यकर्ता में जान डालने के लिए भी यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक के जरिए तमाम उन कार्यक्रमों की प्लानिंग की जा रही है जिससे आम जनता का जुड़ाव होगा। वही कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में अलग-अलग मोर्चा और मंडलों के पदाधिकारियों के पदों पर बदलाव होगा। उसका डिसीजन भी यही लिया जा रहा हैं। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी