राजस्थान में एक और जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियां हो रही है वहीं सोशल मीडिया में कुछ पोस्ट और मैसेज वायरल हो रहे है। ऐसा एक पोस्टर राजधानी जयपुर से वायरल हो रहा है जिसमें वहां से घर छोड़कर जाने की बात की गई है। जानिए क्या है पूरा मामला।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान में चुनाव आने वाले हैं। साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस के इन चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और मैसेज वायरल होना भी शुरू हो गया है। इन मैसेज और पोस्ट में कितनी सच्चाई है यह आप लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है। ऐसा ही एक पोस्टर जयपुर में वायरल हो रहा है। जानिए क्या है इसकी सच्चाई।
घरों के बाहर लगे है ऐसे पोस्टर, जो कर रहे लोगों को हैरान
जयपुर शहर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में कुछ पोस्टर लगे हुए हैं, जो लोगों को चौंका रहे हैं। जयपुर का यह विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री आवास से सिर्फ 5 से 6 किलोमीटर ही दूर है और इतनी दूरी पर ही माहौल खराब करने वाले पोस्टर कुछ लोगों ने लगाए हैं। इन में कितनी सच्चाई है इसका पता पुलिस लगाने में जुट गई है, साथ ही लोकल नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। दरअसल राजस्थान में 200 विधानसभा क्षेत्र हैं। जयपुर शहर में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें किशनपोल विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है जो जयपुर शहर के बीचो-बीच है। पिछली सरकार में यहां से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहनलाल गुप्ता थे। वर्तमान में कांग्रेस सरकार से यहां पर विधायक अमीन कागदी हैं ।
हिंदुओं के पलायन का जिम्मेदार बताया पार्षद को
पुराने शहर जयपुर में आने वाले किशनपोल इलाके में हिंदू , मुस्लिम और अन्य सभी वर्गों के लोग रह रहे हैं। अब किशनपोल इलाके में कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, इनमें हिंदुओं के पलायन के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही एक मुस्लिम पार्षद को इनका जिम्मेदार बताया गया है। यह जानकारी लोकल पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार के जिम्मेदार अफसरों तक अभी पहुंचा दी गई है।
किसने लगाए है पोस्टर, पुलिस कर रही तलाश
पोस्टर किसने लगाए हैं, यह पता नहीं चल सका है। लेकिन पोस्टर की जानकारी आने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है। यह पता किया जा रहा है कि क्या वास्तव में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं। इसका जवाब वैसे तो सरकार की एजेंसी है तलाश रही है, लेकिन अगर देखा जाए तो पिछले कुछ समय में इस तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है या पिछले कुछ समय में हिंदुओं के पलायन करने की कोई खबर किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि पोस्टर माहौल खराब करने के लिए लगाए गए हैं। हालांकि तमाम पहलुओं के बारे में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है और यह पोस्टर जिन जिन जगहों पर लगाए गए उन जगहों के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। लेकिन चुनाव से पहले अब इस तरीके की घटनाएं बढ़ने का अंदेशा शुरू हो गया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि कांग्रेस सरकार हमेशा से तुष्टीकरण की नीति अपनाती रही है।