8 साल की मन्नत के बाद पैदा हुआ और 19वें दिन कर दी हत्या, मासूम की मौत रूला देगी

नीमकाथाना में 19 दिन के बच्चे की हत्या से सनसनी। 8 साल की मन्नत के बाद जन्मे बच्चे का शव घर की पानी की टंकी में मिला। पुलिस जांच में जुटी।

नीमकाथाना. खबर राजस्थान के नीमकाथाना जिले से है। पुलिस और परिवार के लोग दंग हैं कि 19 दिन के बच्चे की किससे, क्या दुश्मनी थी, जो उसकी हत्या कर दी। बच्चा 8 साल की मन्नत के बाद पैदा हुआ था। वह अपनी दादी और मां के बीच में सोया हुआ था । लेकिन देर रात गायब हो गया । आज उसकी तलाश की गई तो पता चला घर में पानी की टंकी में उसकी लाश पड़ी है। पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है । डाबला थाना पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ।

दादी और मां के बीच सोया था मासूम

डाबला थाना पुलिस ने बताया कि बच्चों के पिता कृष्ण कुमार फायर ब्रिगेड में काम करते हैं। कल नाइट ड्यूटी पर कृष्ण कुमार करीब 12:00 बजे चले गए थे । मां सरोज देवी और दादी मेवा देवी के बीच में 19 दिन का नवजात बच्चा सो रहा था । आज तड़के जब बच्चे को देखा तो वहां नहीं मिला ।‌घर के बाहर पानी की टंकी रखी हुई थी। उसका शव पानी की टंकी के अंदर मिला।

Latest Videos

8 साल की मन्नतों के बाद बच्चा पैदा हुआ था मासूम

बच्चे की बुआ पिंकी ने पुलिस को बताया घर में 8 साल की मन्नतों के बाद बच्चा पैदा हुआ था । परिवार बड़ा आयोजन करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इस बीच कल रात को किसी ने उसे चोरी कर लिया और घर के बाहर पानी की टंकी में फेंक दिया। सवेरे जब टंकी देखी तो उसका ढक्कन हटा हुआ था । अंदर देखा तो भतीजा उसमें पड़ा हुआ था । पुलिस ने करीब 1:00 बजे पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौंपा है । मां और दादी का बुरा हाल है ।‌परिवार के लोग हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए धरने पर बैठ गए हैं। बच्चे के पिता ने किसी से भी रंजिश नहीं होने के लिए पुलिस को बताया है।

इस घटना से हर कोई हैरान

जिस समय यह हत्याकांड हुआ उसे समय घर में बच्चे की मां, दादी और बुआ ही मौजूद थी।‌ पुलिस इन लोगों से पूछताछ की कोशिश कर रही है। इस घटना से हर कोई हैरान है। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद ही उन्हें क्लीन चिट दी जा सकेगी , फिलहाल सभी लोग शक के दायरे में हैं।

 

यह भी पढ़ें-पति ने पहले दो बेटों की हत्या-फिर खुद ने किया सुसाइड, वजह-बीवी का राज गंदा था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा