दूल्हे ने तोड़ी सारी मर्यादा: दुल्हन का हाथ पकड़ा और करने लगा गंदी हरकतें...

नीमकाथाना में दूल्हे ने विदाई से पहले 5 लाख और बुलेट की मांग की, दुल्हन ने मना किया तो थाने पहुंचा मामला। अब दोनों परिवारों में तनाव, समाज के लोग कर रहे हैं सुलह की कोशिश।

जयपुर. राजस्थान के नीमकाथाना जिले के एक गांव में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी के बाद दूल्हे ने दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की डिमांड कर दी। जब दुल्हन ने इनकार किया, तो उसने दुल्हन को ले जाने से भी मना कर दिया, जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। वहीं दुल्हन ने और भी कई गंदे और शर्मनाक आरोप लगाए हैं।

 

Latest Videos

विदाई की रस्म के दौरान दूल्हे ने कर दी डिमांड

12 नवंबर को दूल्हे विक्रम सिंह ने अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। रात को आशीर्वाद समारोह हुआ और फिर फेरों की रस्म भी पूरी हुई। 13 नवंबर को सुबह विदाई की रस्म के दौरान दूल्हे ने पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग की। इस पर दुल्हन और उसके परिवारवालों ने विरोध किया और शादी को रोक दिया।

7 फेरे लेते समय दूल्हे ने पकड़ा दुल्हन का हाथ और…

दुल्हन ने आरोप लगाया कि दूल्हा शराब पीकर आया था और उसने घरवालों के साथ बदतमीजी की। इसके अलावा, फेरों के दौरान दूल्हे ने उसका हाथ दबा दिया, जिससे उसे काफी दर्द हुआ। जब दुल्हन ने विरोध किया, तो दूल्हे ने उसे धमकाया कि वह उसे वहीं छोड़ देगा।

अब दुल्हन पिता के साथ पहुंच गई थाने

परिवारवालों ने दूल्हे को वहीं रोक लिया और दुल्हन को भेजने से मना कर दिया। इसके बाद दुल्हन का पिता पुलिस को सूचना देने पहुंचा, और पुलिस ने दूल्हे विक्रम और उसके परिवार के अन्य पांच सदस्यों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

दूल्हे के पिता ने सुनाई शादी टूटने की अलग कहानी

दुल्हन के परिवार का कहना है कि वे शादी में हुए खर्च की भरपाई चाहते हैं और दूल्हे को सजा दिलवाने के लिए वे आगे की कार्रवाई करेंगे। दूल्हे विक्रम ने हालांकि दहेज की मांग से इनकार करते हुए कहा कि यह सब एक छोटी सी घटना थी, जो जूतों को लेकर हुई थी। पुलिस दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराने की कोशिश कर रही है। समाज से जुड़े लोग भी इस शादी को फिर से सही तरीके से कराने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-65 साल के बुजुर्ग के साथ बंद कमरे में थी 3 औरतें, शर्मनाक था अंदर का सीन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया