सार

राजस्थान में लगातार देह व्यापार के मामले शामले आ रहे हैं। जहां स्पा सेंटर के नाम से लड़कियों के साथ रैकेट चलाया जा रहा है। अब चित्तौड़गढ़ शहर में पुलिस टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में पुलिस टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। टीम के द्वारा यहां के के पॉश इलाके में देह व्यापार के मामले में तीन महिला और एक रिटायर्ड ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। इनसे अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।

जब प्राइवेट आदमी को ग्राहक बनाकर अंदर भेजा तो…

डीवाईएसपी विनय कुमार चौधरी ने कार्रवाई कि जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे कॉलोनी के पास स्थित आदर्श कॉलोनी इलाके से पिछले लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि यहां पर एक होटल में कुछ महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार किया जाता है। ऐसे में एक टीम का गठन किया गया और टीम के द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शिकायत का सत्यापन करवाने के लिए सबसे पहले एक प्राइवेट आदमी को बोगस ग्राहक बनाकर अंदर भेजा गया।

एक इशारा और रंगेहाथ पकड़ी गईं तीनों महिलाएं

वहीं पुलिस की टीम बाहर बैठी हुई थी। जैसे ही बोगस ग्राहक बनकर गए आदमी का इशारा मिला तो बाहर मौजूद टीम अंदर पहुंची और फिर अंदर से तीन महिलाओं और एक होटल संचालक को पकड़ा। जो रिटायर्ड रेलवे का अधिकारी है। विनय कुमार ने बताया कि जैसे ही बोगस ग्राहक को पैसों के बदले महिला उपलब्ध करवाने का ऑफर मिला तो तुरंत उसने टीम को इशारा किया और इसके बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

कौन-कौन इस कांड में शामिल

होटल संचालक रामवतार मीणा है। वहीं इस मामले में पकड़ी गई तीन महिलाओं में एक अकोला, दूसरी बड़ी सादड़ी और तीसरी भीलवाड़ा इलाके की रहने वाली है। लेकिन वर्तमान में तीनों ही चित्तौड़गढ़ में ही रह रही है। फिलहाल इनसे अभी पूछताछ जारी है कि कितने समय से यहां पर यह काम चल रहा था और कौन-कौन इसमें शामिल है।

 

यह भी पढ़ें-कसाई भाई की दरिदंगी : बहन को शर्बत पिलाया, सिर से पैर तक गन्ने सा काट डाला