कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड: सुबह मां-शाम को पिता डेली करते बात, फिर भी NEET की टेंशन

Published : Jun 27, 2024, 05:48 PM ISTUpdated : Jun 27, 2024, 06:54 PM IST
A student committed suicide in Kota

सार

कोटा में इस साल अब तक जून के महीने तक कोटा शहर 10 बच्चे सुसाइड कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक से लेकर कोटा कलेक्टर तक ने बच्चों की काउंसिलिंग करा चुके हैं। यहां तक कि आध्यात्मिक संतों का व्याख्यान भी कराया। लेकिन सुसाइड के मामले फिर भी नहीं थम रहे।

कोटा (राजस्थान). कोटा में इस साल यह दसवां सुसाइड है। इस बार 12वीं के छात्र ने जान दे दी है । 17 साल के छात्र का नाम ऋषित मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था और वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है ।‌आज सवेरे उसके माता-पिता ने उसको फोन किया तो काफी देर तक उसने फोन नहीं उठाया ।‌बाद में माता-पिता ने पीजी संचालक को फोन करके बच्चे के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला उसने कमरा अंदर से बंद किया है। मौके पर दादाबाड़ी पुलिस को बुलाया गया। तब जाकर पता चला ऋषित अग्रवाल सुसाइड कर लिया ।

माता-पिता रोज करते थे बाद…फिर बेटे ने कर लिया सुसाइड

दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बताया ऋषित अग्रवाल 12th क्लास के साथ नीट यूजी की तैयारी कर रहा था ।‌वह पढ़ाई में होशियार था।‌ काफी समय से वह कोटा में ही था।‌ माता-पिता लगभग हर रोज उससे बातचीत करते थे । मां सवेरे बात करती थी और पिता दोपहर या शाम को बेटे की खैर खबर लेते थे।‌ सब कुछ सही था , लेकिन उसके बावजूद भी आज सवेरे ऋषित नहीं जान दे दी ।

इतना प्रेशर की नहीं रह सका जिंदा

दादाबाड़ी थाना पुलिस ने बताया कोटा में इस साल अब तक मई के महीने तक कोटा शहर 10 बच्चे सुसाइड कर चुके हैं। लगभग हर दूसरे बच्चे की मौत का कारण पढ़ाई का प्रेशर है जिला प्रशासन , पुलिस, कोचिंग संचालक , माता-पिता सब लोग मिलकर प्रेशर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं ,लेकिन उसके बावजूद भी बच्चे अपनी जान दे रहे हैं। कोटा पुलिस अधीक्षक से लेकर कोटा कलेक्टर तक ने बच्चों की काउंसिलिंग करा चुके हैं। यहां तक कि आध्यात्मिक संतों का व्याख्यान भी कराया। लेकिन शिक्षानगरी कोटा में छात्रों के सुसाइड करने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे।

 

यह भी पढ़िए-मैं भक्ति करना चाहती हूं...कोटा में नीट एग्जाम से पहले छात्रा ने लिखा अजब-गजब सुसाइड नोट

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी