दिल दहला देगी कूलर वाली यह घटनाः लग गई परिवार की नींद, एक बहन की मौत-4 गंभीर

Published : Jun 27, 2024, 02:32 PM ISTUpdated : Jun 27, 2024, 06:55 PM IST
 Karauli

सार

राजस्थान के करौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां रात को पूरा परिवार बेफिक्र होकर सोया था। लेकिन अचानक सुबह ऐसा करंट फैला की एक की मौत हो गई और पूरा परिवार उसकी चपेट में आ गया।

करौली. राजस्थान के करौली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सवेरे पांच बजे के आसपास घर में ऐसा करंट दौड़ा कि पूरा घर ही इसकी चपेट में आ गया। कूलर के ठीक पास सो रहे पांच बहन और दो भाई को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां एक बहन की मौत हो चुकी है, चार अन्य की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। दो अन्य को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सपोटरा क्षेत्र के बूकना गांव की है।

ये हुआ हादसा

दरअसल गांव में गुरुवार तड़के पांच बजे हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया और नजदीक ही एक ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। तार गिरने से ट्रांसफार्म का लोड कई गुना बढ़ गया और उससे इतना करंट निकला कि नजदीक का पूरा घर ही करंट की चपेट में आ गया। वहां पर एक कमरे में पांच बहनें और उनके दो भाई लाइन से सोए हुए थे। सभी के लिए एक कूलर चल रहा था। कूलर के नजदीक इतना करंट फैला कि सभी इसकी चपेट में आ गए। परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरों में सोए थे लेकिन वे बच गए।

करंट की चपेट में आए सात लोग

करंट की चपेट मेंं आने के कारण सातों को अस्पताल ले जाया गया। उनमें से पंद्रह साल की प्रिया की मौत हो गई। उसकी दो बहन सुमन और संध्या को जयपुर रेफर किया गया है। दोनो का जयपुर में इलाज चल रहा है। उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके हैं। सात साल की अन्नू और छह साल के आयुष को नजदीक ही स्थित गंगापुर सिटी जिले में भर्ती कराया गया है। वहीं नौ साल की मोनिका का करौली में ही इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: एप्पल और आईफोन बनाने वाली कंपनी शादीशुदा महिलाओं को नहीं दे रही नौकरी ?

घर से सभी सामान जले

परिवार के सदस्यों ने बताया कि पूरे घर के बिजली उपकरण फुंक गए हैं। पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है। लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग से कोई अफसर या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। जैसे तैसे लाइन बंद कर खुद ही ग्रामीणों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया है। पूरे गांव में ही दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: 5 दूल्हों के साथ एक दुल्हन ने मनाई सुहागरात, सबसे शॉकिंग बात तो आगे है...

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी