राजस्थान में सरकारी टीचर्स के लिए नया आदेश दिया गया है। इसके तहत अब वह कक्षाओं में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। अगर गलती से स्कूल फोन चला भी गया तो उसे प्रिंसिपल के पास जमा करवाना होगा।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज एक नया आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि अब सरकारी विद्यालयों में शिक्षक कक्षाओं में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने तो यहां तक कहा है कि अगर गलती से फोन स्कूल में लेकर आते हैं तो उसे प्रिंसिपल के कमरे में रखवा दिया जाएगा। वैसे स्कूल में मोबाइल लाना ही बैन है शिक्षा मंत्री का कहना है कि यह सब कुछ शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए किया जा रहा है। शिक्षक अपने परिवार या अन्य लोगों को प्रिंसिपल का नंबर दे सकते हैं । जो विद्यालय में चालू रहेगा। लेकिन अन्य टीचर फोन नहीं ले जा सकेंगे । दिलावर ने कहा कि शिक्षक मोबाइल ले जाते हैं , वह या तो शेयर मार्केट देखते रहते हैं या फिर सोशल मीडिया पर समय गंवाते हैं । ऐसे मैं स्कूल में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है उसे दुरुस्त करने के लिए हम यह सब कर रहे हैं इसकी पालना आज से ही शुरू कर दी गई है । ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज दोपहर अपने सरकारी आवास पर इसके बारे में जानकारी दी।