
श्रीगंगानगर। हाल ही में आरपीएससी राजस्थान ने आरएएस परीक्षा 2021 का परिणाम जारी किया है। इसके बाद राजस्थान को 900 से ज्यादा नए आरएएस अफसर मिलेंगे। यह रिजल्ट आने के बाद राजस्थान में श्रीगंगानगर का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि वहां से ही पूरे स्टेट का टॉपर आया है। लेकिन फिलहाल यहां से एक कपल की चर्चा हर जुबान पर है।
शादी के 10 दिन बाद ही आया आरएएस रिजल्ट
ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों को अपनी शादी के 10 दिन बाद ही इस परीक्षा में सफलता मिली है। ऐसे में उनकी खुशियं भी डबल हो गई है। हम बात कर रहे हैं जगविंदरपाल सिंह बराड़ और उनकी पत्नी नवरीत कौर की। इनकी शादी 8 नवंबर को ही हुई थी और अब दोनों आरएएस परीक्षा में सेलेक्ट हो गए हैं।
जगविंदरपाल की 2012 में थर्ड ग्रेड टीचर की लगी नौकरी
जगविंदरपाल सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में रहकर पूरी की और फिर श्रीगंगानगर इलाके से ही कॉलेज किया। साल 2012 में उनकी थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर नौकरी लग गई और इसके बाद से ही उन्होंने सोच लिया था कि अब उन्हें प्रशासनिक सेवाओं में जाने की तैयारी करनी है।
आरएएस परीक्षा की तैयारी में जुटे रहे
साल 2017 में उन्होंने परीक्षा पास की जिसकी परिणाम में उनके 304 वीं रैंक आई और उन्हें वाणिज्यिक विभाग में नौकरी मिली। लेकिन उन्होंने सोच लिया था कि चाहे कुछ भी हो परिणाम को और बेहतर करना है। इसी का नतीजा रहा कि अब उनकी परीक्षा में पूरे राजस्थान में 51वीं रैंक आई है।
पत्नी नवनीत भी वाणिज्य विभाग में कार्यरत
जगविंदरपाल की पत्नी नवरीत कौर के भी इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में 49वीं रैंक आई है। पत्नी भी फिलहाल वाणिज्यिक विभाग में नौकरी कर रही हैं। नवरीत का कहना है कि शादी के 10 दिन बाद ही इतनी बड़ी खुशखबरी से हम दोनों के साथ ही पूरा परिवार बहुत खुश है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।