शादी के 5 दिन बाद ही दुल्हन ने दूल्हे पर फोड़ दिया 'परमाणु बम'

Published : Nov 27, 2024, 06:13 PM ISTUpdated : Nov 28, 2024, 11:15 AM IST
शादी के 5 दिन बाद ही दुल्हन ने दूल्हे पर फोड़ दिया 'परमाणु बम'

सार

जयपुर में एक नई नवेली दुल्हन शादी के कुछ दिन बाद ही गहने और पैसे लेकर फरार हो गई। पनीर लाने का बहाना बनाकर घर से निकली दुल्हन वापस नहीं लौटी।

5 दिन पहले ही धूमधाम से हुई शादी के बाद नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल से सारे गहने और पैसे लेकर फरार हो गई। घर से निकलते वक्त उसने अपनी सास से 'पनीर' लाने का बहाना बनाया, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी।

राजस्थान के जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में यह हैरान कर देने वाली घटना घटी। शादी के बाद नई नवेली दुल्हन गहने और पैसे लेकर फरार हो गई। जिले के बीलवा गांव के एक युवक के साथ ये हुआ है। उसने शादी में 2.5 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के 5 दिन बाद, दुल्हन शादी के तोहफे और पैसे लेकर घर से चली गई और वापस नहीं आई।

प्रयागराज के मंदिर में हुई थी शादी: पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ परिचितों ने उसकी शादी कराने का झांसा देकर धोखा दिया है। शादी से पहले आरोपियों ने युवक के परिवार से 15 हजार रुपये खर्चा लिया और बाद में शादी के लिए 2.5 लाख रुपये मांगे। फिर प्रयागराज के एक मंदिर में शादी तय हुई। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन दोनों परिवार राजस्थान लौट आए।

पनीर लाने का बहाना बनाकर गई और लौटी ही नहीं: शादी के बाद दुल्हन ने अपने पति से 35 हजार रुपये का मंगलसूत्र बनवाया। लेकिन पति के ऑफिस जाने के बाद, दुल्हन घर से गहने और पैसे लेकर फरार हो गई। घर से निकलते समय सास ने पूछा कि कहां जा रही हो, तो बहू ने कहा कि बाजार से पनीर ला रही हूं, शाम को पनीर की सब्जी बनाऊंगी। बाजार अकेले गई बहू का इंतजार सास करती रहीं। काफी देर हो गई, लेकिन वो नहीं आई। साथ ही, काम पर गए बेटे के वापस आने पर भी बहू घर नहीं लौटी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बाद में घर आकर जब अलमारी खोली गई, तो सारे गहने और पैसे गायब थे।

इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने अपने उन परिचितों से संपर्क किया जिन्होंने उसकी शादी कराई थी, तो उन्होंने पहले तो उसे तरह-तरह के बहाने बनाकर टालने की कोशिश की। बाद में शादी कराने वाले युवक को धमकाने लगे। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने शादी कराने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथ ही, आरोपी महिला और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी