
जयपुर. बड़े अपराधियों पर दो तरफा कार्रवाई हो रही है अब देश के कई बड़े राज्यों में। एक तो वहां की पुलिस कार्रवाई कर रही है और अब साथ ही केंद्र सरकार की एजेंसी यानि एनआईए अलग से एक्शन कर रही है। जिन स्टेट के अफसरों की बैठक राजस्थान में चल रही है उन्ही स्टेट में एनआईए की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करना शुरू कर दिया है। सवेरे से राजस्थान के अलावा यूपी, एमपी, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में सत्तर से ज्यादा जगहों पर एनआईए की रेड है।
इस बार आतंकवाद ही नहीं- नशा, हथियार, जाली नोट... सब हैं एनआईए के निशाने पर
अक्सर टेरर फंडिग या आतंकवाद को लेकर ही रेड करने वाली एनआईए ने अपना मोड बदल लिया है अब। देश में लगातार संगठित अपराध बढ़ने के बाद अब एनआईए ने भी रेड करना शुरू कर दिया है। नशा, संगठित अपराध, जाली नोट, अवैध हथियार... सभी मामलों में एक साथ एनआईए एक्शन ले रही है और अपराधियों को पकड रही है।
जोधपुर, सीकर, कोटा समेत कई शहरों में एक साथ छापे, बिलों में दुबग गए खूंखार अपराधी
राजस्थान की बात करें तो राजस्थान के छह से ज्यादा जिलों में एक्शन लिया जा रहा है। एनआईए ने लोकल पुलिस की मदद से जोधपुर, कोटा, सीकर, समेत पांच से छह शहरों में छापे मारे है। इनमें चूरू जिला भी शामिल है। जोधपुर में बड़े अपराधी कैलाश मांजू, सीकर के फतेहपुर में बदमाश अनिल के यहां छापेमारी की गई है। दोनो को साथ ले जाने की सूचनाएं हैं। इनके अलावा इनके घरों से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं और साथ ही हथियार मिलने की भी सूचनाए आ रही है। हांलाकि अभी लोकल पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं दी है। राजस्थान के पांच से छह जिलों में एक साथ चालीस जगहों पर रेड की गई है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में एनआईए का छापा
एनआईए की एक टीम मध्यप्रदेश के उज्जैन में मौजूद है, जो छापेमारी की कार्रवाई में लगी है। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम मंगलवार सुबह 4 बजे नागदा पहुंची। टीम ने बिरलाग्राम से योगेश भाटी और रत्ना खेड़ी गांव से राजपाल चंद्रावत को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों से करीब 7 घंटे पूछताछ की गई है। दोनों आरोपी कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। योगेश का कनेक्शन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा है।
पंजाब सबसे बड़ा राज्य...जहां विदेशों से होती है साजिश
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की एक टीम मंगलवार सुबह गिद्दड़बाहा में पहुंची है। गिद्दड़बाहा में किंगरा फार्म पर जांच चल रही हैं। वहीं दूसरी टीम बठिंडा में गैंगस्टर रम्मी के घर पर पहुंची और सर्च अभियान चालाया। फिलहाल जांच अभी जारी है। बता दें कि पंजाब में शुरू से ही गैंगस्टर लॉरेंस, लखबिर और गोल्डी बराड़ का अपराध रहा है। हाल ही में सिंगर मूसेवाला हत्याकांड के बाद यह और क्लियर हो गया। लखबीर लंडा,गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर NIA ने आतंकी घोषित किया है और लगातार उसके करीबियों पर नजर रखी जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।