दिल्ली से चैन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बम! पैसेंजर्स की सांसे अटकीं...खुलासे से हैरान पुलिस

Published : Feb 21, 2023, 11:35 AM ISTUpdated : Feb 21, 2023, 11:38 AM IST
shocking Dholpur news bomb threat delhi chennai garib rath express

सार

राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा है। रात में तीन से चार घंटे तक आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी सर्च अभियान चलाते रहे।

धौलपुर (राजस्थान). दिल्ली से धड़धड़ाती हुई चैन्नई की ओर जा रही गरीब रथ एक्स्रपेस को बम की सूचना के बाद बीती रात राजस्थान में रोक दिया गया। धौलपुर जिले में करीब तीन से चार घंटे तक ट्रेन पटरियों पर खड़ी रही और इस बीच हर बोगी की तलाशी ली गई। हजारों पैसेंजर्स की सांसे उपर नीचे हो रही थी। लेकिन जांच पड़ताल के बाद देर रात जब धौलपुर पुसिल ने खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया।

यात्रियों को बाहर निकाला और सुरक्षित जगहों पर भेजना शुरू किया...

दरअसल सोमवार शाम को 139 नंबर पर किसी ने कॉल कर गरीब रथ में बम होने की सूचना दी थी। उस समय ट्रेन धौलपुर से होती हुई गुजर रही थी। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया । धौलपुर में आरपीएस, जीआरपी, खोजी श्वान का दल ट्रेन की बोगियों में चढ़ने लगा और जांच पड़ताल शुरू कर दी। यात्रियों को बाहर निकाला गया और सुरक्षित जगहों पर भेजना शुरू कर दिया गया।

रेलवे से लेकर स्थानीय पुलिस ने पूरी ट्रेन की तलाशी

यात्री समझ नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है। जब पता चला कि बम की सूचना है तो यात्री और घबरा गए। फिर तो करीब तीन से साढ़े तीन घंटों तक लगातार जांच पड़ताल और सर्च की जाती रही। एक एक सीट, यात्रियों का सामान, टॉयलेट, हर जगह पर श्वानों ने जांच पडताल की। बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया। गनीमत रही कि कुछ नहीं निकला।

पुलिस ने पांच युवकों को किया है गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि देर रात धौलपुर की कोतवाली पुलिस ने चार से पांच संदिग्धों को ट्रेन से ही हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से किसी ने एक दूसरे को फंसाने के लिए या मजाक में कॉल किया था और उसके बाद हजारों यात्रियों को परेशान होना पड गया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद