दिल्ली से चैन्नई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बम! पैसेंजर्स की सांसे अटकीं...खुलासे से हैरान पुलिस

राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा है। रात में तीन से चार घंटे तक आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी सर्च अभियान चलाते रहे।

धौलपुर (राजस्थान). दिल्ली से धड़धड़ाती हुई चैन्नई की ओर जा रही गरीब रथ एक्स्रपेस को बम की सूचना के बाद बीती रात राजस्थान में रोक दिया गया। धौलपुर जिले में करीब तीन से चार घंटे तक ट्रेन पटरियों पर खड़ी रही और इस बीच हर बोगी की तलाशी ली गई। हजारों पैसेंजर्स की सांसे उपर नीचे हो रही थी। लेकिन जांच पड़ताल के बाद देर रात जब धौलपुर पुसिल ने खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया।

यात्रियों को बाहर निकाला और सुरक्षित जगहों पर भेजना शुरू किया...

Latest Videos

दरअसल सोमवार शाम को 139 नंबर पर किसी ने कॉल कर गरीब रथ में बम होने की सूचना दी थी। उस समय ट्रेन धौलपुर से होती हुई गुजर रही थी। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया । धौलपुर में आरपीएस, जीआरपी, खोजी श्वान का दल ट्रेन की बोगियों में चढ़ने लगा और जांच पड़ताल शुरू कर दी। यात्रियों को बाहर निकाला गया और सुरक्षित जगहों पर भेजना शुरू कर दिया गया।

रेलवे से लेकर स्थानीय पुलिस ने पूरी ट्रेन की तलाशी

यात्री समझ नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है। जब पता चला कि बम की सूचना है तो यात्री और घबरा गए। फिर तो करीब तीन से साढ़े तीन घंटों तक लगातार जांच पड़ताल और सर्च की जाती रही। एक एक सीट, यात्रियों का सामान, टॉयलेट, हर जगह पर श्वानों ने जांच पडताल की। बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया। गनीमत रही कि कुछ नहीं निकला।

पुलिस ने पांच युवकों को किया है गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि देर रात धौलपुर की कोतवाली पुलिस ने चार से पांच संदिग्धों को ट्रेन से ही हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से किसी ने एक दूसरे को फंसाने के लिए या मजाक में कॉल किया था और उसके बाद हजारों यात्रियों को परेशान होना पड गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड