जुनेद-नासिर केस में राजस्थान के बजरंग दल नेता को मिली जानलेवा धमकी, फोन पर बोला-घर में घुस कर उड़ा दूंगा

राजस्थान के भरतपुर शहर में समुदाय विशेष के 2 युवकों को जिंदा जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब प्रदेश के एक हिंदू दल के नेता को मिली जानलेवा धमकी। कॉल कर आरोपी बोला- घर में घुस कर उड़ा दूंगा, तेरी पुलिस कुछ नहीं उखाड़ सकेगी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 20, 2023 1:43 PM IST

अलवर (Alwar).राजस्थान के भरतपुर शहर के रहने वाले निवासी जुनैद और नासिर को जिंदा जला देने के मामले में हरियाणा के बजरंग दल के नेताओं का हाथ आने के बाद अब यह मामला और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। जिस तरह से पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था, उसी तरह से भरतपुर का यह घटनाक्रम बढ़ता जा रहा है। अब राजस्थान के बजरंग दल के नेताओं को हत्या करने की धमकी मिल रही है। अलवर शहर में रहने वाले बजरंग दल के एक नेता ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है।

नींद में फोन उठा आवाज सुनी तो उड़ गए होश

Latest Videos

अलवर में बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम राजावत के पास रविवार रात करीब 10:30 बजे कॉल आया। प्रेम राजावत नींद में थे। कॉलर ने कहा कि तू बजरंग दल का नेता है मुझे पहचाना या नहीं। प्रेम राजावत ने मना किया तो उसने कहा कि मैं तुम्हें देख लूंगा, घर में घुस कर उड़ा दूंगा, जान से मार दूंगा, हमारा पुलिस कुछ नहीं कर सकेगी। उसके बाद फोन कट गया।

दोबारा फोन करने का बोल काटा फोन

फोन करने वाले ने खुद का नाम अख्तर बताया और कहा कि वह सोमवार को फिर फोन करेगा। सोमवार को आज करीब 11:00 बजे फिर से प्रेम राजावत के पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि भरतपुर वाले मामले में जो तुम गुंडागर्दी कर रहे हो वह बंद कर दो, नहीं तो तुम्हारा नंबर आ जाएगा। प्रेम राजावत ने कहा कि वह नहीं डरते तो कॉलर ने कहा कि यह तो समय आने पर पता लगेगा।

परिवार के डिस्कशन के बाद पुलिस को दी जानकारी

उसके बाद इस बारे में परिवार को और दोस्तों को सूचना दी गई । फिर पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई। रविवार रात और सोमवार सवेरे कॉल करने के बाद अब कोई कॉल नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि भरतपुर के दो युवकों को जिंदा जला देने के मामले में हरियाणा के गौ रक्षक और बजरंग दल के नेताओं का नाम सामने आ रहा है। इनका नाम सामने आने के बाद राजस्थान और हरियाणा में राजनीति शुरू हो गई है। अपराध का यह मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक होता जा रहा है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस अफसर का बड़ा खुलासा: हिडन कैमरे में सबूत थे इसलिए जुनैद और नासिर को जिंदा जला दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!