
अलवर. खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। अलवर जिले में रहने वाली यह महिला अस्पताल में आई हैं और अपना इलाज करा रही हैं। यह कोतवाली इलाके के रामानंद मार्केट में रहती हैं। इन्होंने अपने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है । बेटे ने मां, छोटे भाई ,छोटे भाई की पत्नी से इतनी मारपीट की की जिसने भी सुना वह दहल गया। मां और अपने भाई की पत्नी के पीछे तो अपना पालतू खतरनाक कुत्ता रॉटविलर छोड़ दिया । रॉटविलर ने मां का अंगूठा चबा डाला। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
खतरनाक ब्रिड का डॉग रॉटविलर...
कोतवाली पुलिस ने बताया कि रामानंद मार्केट में रहने वाले नितिन माथुर के पास खतरनाक ब्रिड का डॉग रॉटविलर है। अक्सर शराब पीकर नितिन इस कुत्ते को बाजार में लेकर आता है और आने वाले लोगों या दुकानदारों के ऊपर छोड़ देता है । कुत्ते ने कई लोगों पर हमला भी किया है । कुछ दिन पहले जब मामला बढ़ा तो पुलिस को बुलाना पड़ गया । बाद में नितिन ने माफी मांगी।
बेटे ने अपनी ही मां के ऊपर छोड़ दिया खतरनाक डॉग
लेकिन रविवार को फिर से नितिन अपने पालतू डॉग का मिस यूज किया। नितिन शराब के नशे में था। मां ने विरोध किया तो मां के ऊपर कुत्ता छोड़ दिया। मां ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन कुत्ते ने फिर भी पैर और हाथ का अंगूठा चबा डाला। उसके बाद आज छोटे भाई़ और उसकी पत्नी पुलिस थाने जाने के लिए दौड़े तो नितिन ने छोटे भाई की पत्नी डिंपल के पीछे कुत्ता छोड़ दिया। डिंपल जैसे तैसे बचती हुई थाने पहुंच गई , लेकिन इस बीच में नितिन ने अपने छोटे भाई के पैर में सरिया मारकर उसके पैर की हड्डी तीन जगह से तोड़ दी। अब पूरा घर इस कपूत बेटे से परेशान है ।
बेबस मां ने बताई अपने बेटे की काली करतूतें
मां का कहना है कि बेटा आए दिन झगड़ा करता है । शराब पीकर उत्पात मचाता है। घरवालों के अलावा बाहर वालों के साथ भी बदतमीजी से पेश आता है। लेकिन जब शराब सर से उतरती है तो अगले दिन सभी से माफी मांग लेता है। लेकिन इस बार तो उसने अति कर डाली । उसने परिवार के लोगों पर ही हमला कर दिया। ऐसे बेटे की कोई जरूरत नहीं है जो अपने परिवार वालों से मारपीट करें। पुलिस ने परिवार के कुछ लोगों का मेडिकल कराया है । नितिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।उसे गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।