जयपुर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने CM गहलोत के लिए क्यों भगवान से प्रार्थना करने की बात कही

Published : Feb 20, 2023, 04:49 PM IST
nirmla sitaraman

सार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राजस्थान पहुंची हुई है। यहां उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर बड़ा बयान दिया इसके अलावा सीएम गहलोत के लिए उन्हें क्यों कहना पड़ा कि, मैं भगवान से उनके लिए प्रार्थना करूंगी…. पढ़ें पूरी खबर।

जयपुर (jaipur). केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जयपुर में रही सीतारमण ने जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट सेशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई और बजट को और ज्यादा स्पष्ट रूप से जनता को समझाने की कोशिश की। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए भगवान से प्रार्थना की।

CM गहलोत के लिए वित्त मंत्री ने बोली ये बात

उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो बहुत गड़बड़ है। यहां पिछले साल का बजट पढ़ा जाता है। खैर गलती किसी से भी हो सकती है। पिछले साल का बजट पढ़कर उसको डब्बे में डाल दिया गया था, अब उसे डब्बे को खोलकर फिर से वही बजट पढ दिया गया। मैं भगवान से अशोक गहलोत सरकार के लिए प्रार्थना करूंगी।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम की बताई ये वजह

सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन राज्यों की सरकारों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इसी कारण लगातार महंगाई और अन्य समस्याएं चलती जा रही है। महंगाई रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के बारे में निर्मला सीतारमण ने कहा कि आरबीआई महंगाई को तय सीमा में रखने के लिए कई प्लानिंग कर रहा है। जो जल्द ही जनता के सामने आएंगे।

किसानों के लिए केंद्र सरकार बना रही योजनाएं

भारतीय अर्थव्यवस्था पर आरबीआई की पूरी नजर है। केंद्र सरकार किसानों को लेकर बहुत सारी चीजें प्लान कर रही है। दलहन के उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है। किसानों से जुड़ी हुई योजनाओं को समय पर लागू और पूरा करने की कोशिश जारी है। किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है, ताकि फसलों का उत्पादन पिछले सालों की तुलना में कई गुना बढे।

आपको बता दे कि निर्मला सीतारमन जयपुर के अलावा तीन अन्य शहरों में पोस्ट बजट सेशन आयोजित कर चुकी हैं और इस दौरान उनके साथ सीनियर अफसर मौजूद रहे हैं।

इसे भी पढ़े- Union budget 2023: पढ़ें निर्मला सीतारमण के वित्त मंत्री बनने तक के सफर के बारे में...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद