
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ है । जिस कार में दूल्हा और दुल्हन सवार थे उस कार का अगला हिस्सा कबाड़ की तरह चकनाचूर हो गया। कार का इंजन कार के आगे बैठे सवारियों के शरीर में जा घुसा। हादसा इतना भयंकर था कि पुलिस ने कार में सवार लोगों की लाशें कार के कई हिस्सों को काटकर निकाली । घटनाक्रम नागौर के जायल थाना क्षेत्र का है ।
कार में मिले शादीशुदा जोड़े के शव
पुलिस ने बताया कि देर रात कठोती रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। किसी ने इस बारे में फोन करके सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची । कार में 30 वर्षीय दूल्हा किशोर उसकी पत्नी किरण और किरण का भाई कृष्ण कुमार सवार थे। मौके पर ही दूल्हा और दुल्हन की मौत हो चुकी थी । किरण का 22 साल का भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वह अचेत हालत में है। पुलिस यह भी अंदाजा नहीं लगा पा रही यह हादसा किस तरीके से हुआ है। हादसे के बारे में जानकारी देने वाले दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक अन्य बेहोश है ।
शादी के बाद पहली बार ससुराल आ रही थी दुल्हन...
दोनों के परिवार को जब सूचना दी गई तो पुलिस को पता चला कि 5 दिन पहले ही किरण और किशोर की शादी हुई है । शादी के बाद किशोर अपनी पत्नी को लेकर पहली बार अपने घर जा रहा था । परिवार के लोग पूजा पाठ की तैयारी कर रहे थे और दूल्हा दुल्हन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दूल्हा-दुल्हन नहीं पहुंचे उनकी जगह उनकी मौत की खबर पहुंची । दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है । परिवार के लोगों का कहना है कि अभी तो दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी रची हुई थी, लेकिन ईश्वर ने दोनों को अपने पास बुला लिया। किरण और किशोर का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।