सबसे दर्दनाक खबर: शादी के 5 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन की मौत, एक झटके में टूट गया सात जन्मों का बंधन

राजस्थान के नागौर से एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। जहां शादी के 5 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन की एक साथ मौत हो गई। 15 फरवरी को दोनों ने एक सात जन्मों तक सात रहने का वादा किया था। लेकिन ईश्वर को कुछ ओर ही मंजूर था।

 

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले में देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ है । जिस कार में दूल्हा और दुल्हन सवार थे उस कार का अगला हिस्सा कबाड़ की तरह चकनाचूर हो गया। कार का इंजन कार के आगे बैठे सवारियों के शरीर में जा घुसा। हादसा इतना भयंकर था कि पुलिस ने कार में सवार लोगों की लाशें कार के कई हिस्सों को काटकर निकाली । घटनाक्रम नागौर के जायल थाना क्षेत्र का है ।

कार में मिले शादीशुदा जोड़े के शव

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि देर रात कठोती रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली। किसी ने इस बारे में फोन करके सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची । कार में 30 वर्षीय दूल्हा किशोर उसकी पत्नी किरण और किरण का भाई कृष्ण कुमार सवार थे। मौके पर ही दूल्हा और दुल्हन की मौत हो चुकी थी । किरण का 22 साल का भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वह अचेत हालत में है। पुलिस यह भी अंदाजा नहीं लगा पा रही यह हादसा किस तरीके से हुआ है। हादसे के बारे में जानकारी देने वाले दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक अन्य बेहोश है ।

शादी के बाद पहली बार ससुराल आ रही थी दुल्हन...

दोनों के परिवार को जब सूचना दी गई तो पुलिस को पता चला कि 5 दिन पहले ही किरण और किशोर की शादी हुई है । शादी के बाद किशोर अपनी पत्नी को लेकर पहली बार अपने घर जा रहा था । परिवार के लोग पूजा पाठ की तैयारी कर रहे थे और दूल्हा दुल्हन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दूल्हा-दुल्हन नहीं पहुंचे उनकी जगह उनकी मौत की खबर पहुंची । दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है । परिवार के लोगों का कहना है कि अभी तो दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी रची हुई थी, लेकिन ईश्वर ने दोनों को अपने पास बुला लिया। किरण और किशोर का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई।

यह भी पढ़ें-दुल्हन के लग चुकी हल्दी-मेहंदी, लेकिन दूल्हा जेल में काट रहा सजा...सिर्फ एक गलती पर सब पछता रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग