
कोटा (राजस्थान). क्षणिक आवेश में आकर इंसान कई बार इतनी बड़ी गलती कर जाता है कि उसके अलावा उसके परिवार को भी पछताना पड़ता है। इसी तरह का एक मामला राजस्थान के कोटा शहर से आया है। यह पूरी घटना कुन्हाड़ी थाना इलाके की है, जहां शादी से पहले दूल्हा जेल पहुंच गया। हैरान की बात ये है कि दुल्हन हल्दी-मेहंदी लग चुकी हैं, बाकी की रस्में अटक गई हैं क्योंकि दूल्हे का इंतजार किया जा रहा है।
गुस्से में एक गलती और जेल पहुंच गया दूल्हा
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नांता इलाके में रहने वाले चंद्रप्रकाश और उधर विज्ञान नगर में रहने वाली गायत्री की शादी 22 फरवरी को है । लेकिन 15 फरवरी को घर के बाहर टेंट लगाने के दौरान पड़ोसी पूरणमल सैनी से झगड़ा हुआ । पूरणमल का आरोप है कि पूरणमल के बेटे को चंद्रप्रकाश और उसके पिता ने बुरी तरह पीटा और सिर में कुल्हाड़ी मार दी। इसके कारण बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
शादी में बचे हैं कुछ ही घंटे...सब को दूल्हे का इंतजार
पुलिस ने 15 फरवरी को हुए इस घटनाक्रम के तुरंत बाद दूल्हा चंद्रप्रकाश और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया और अगले दिन उन्हें जेल भेज दिया गया। जेल से फिलहाल जमानत नहीं हो सकी है। उधर दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार वाले पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर शादी को सही समय पर आयोजित करवाने की मांग कर रहे हैं।
दुल्हन के पिता ने कहा-शादी की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी
दुल्हन के पिता का कहना है कि दुल्हन के हल्दी चढ़ चुकी है। अब किसी भी सूरत में शादी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। अगर ऐसा होगा तो यह अपशगुन होगा। उधर दुल्हन के परिवार का कहना है कि जिस युवक के सिर में कुल्हाड़ी मारने की बात सामने आ रही है दरअसल उस युवक के सिर पर टेंट लगाने वाला सरिया गिर गया था, इस कारण उसके चोट लगी है।
टेंट लगाने के कारण हवालात पहुंचा दूल्हा
उधर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कहा कि टेंट लगाने के दौरान पड़ोसी ने शिकायत की थी। शिकायत के बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया था। लेकिन बाद में पूरणमल पक्ष को शांति भंग करने के आरोपों के बाद छोड़ दिया गया । जबकि चंद्रप्रकाश पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो
चंद्रप्रकाश की माता जी का कहना है कि जिस समय झगड़ा हुआ था उस समय बेटा घर के बाहर नहीं था । उसे ऊपर कमरे में बंद किया गया था ताकि वह झगड़ा करने नीचे नहीं आ सके। उधर दूल्हे के पिता किसी शादी में बाहर गए हुए थे। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम के दो से तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि अंधेरे के होने के कारण वीडियो कुछ स्पष्ट नहीं है। लेकिन कुन्हाड़ी पुलिस ने कहा कि उन्होंने सही मामला दर्ज किया है और सही लोगों की गिरफ्तारी की है। अब शादी कैसे होगी इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।