पत्नी ने अय्याशी के लिए बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, फिर लाश से लिपट फूट-फूटकर रोते रहे

Published : Feb 21, 2023, 11:14 AM ISTUpdated : Feb 21, 2023, 11:18 AM IST
bharatpur news shocking crime stories Wife and son together killed husband

सार

राजस्थान के भरतपुर से पति-पत्नी और पिता-पुत्र जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीवी ने प्रेमी के साथ अय्याशी के लिए तो बेटे ने संपत्ति के लिए परिवार के मुखिया यानि पिता की सुपारी किलर से हत्या करवा दी। 

भरतपुर (राजस्थान). तगड़ी खबर है भरतपुर से। रिश्तों का इतना सत्यानाश किया कि पति पत्नी और पिता पुत्र जैसे पवित्र रिश्तों पर कालिख पुत गई। 22 साल का बेटा जो पिता को मारना चाहता है क्योंकि पिता जमीन नहीं बेच रहे जिससे बेटा अय्याशी कर सके। पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, वह अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती है लेकिन पति का पैसा लेकर या जमीन बेचकर। मां और बेटे को जब एक दूसरे के उद्देशय का पता चला तो दोनो ने मिलकर अपने परिवार के मुखिया को निपटवा दिया। पत्नी का प्रेमी सुपारी किलर लाया और फिर हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने जब इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा तो सब हैरान रह गए।

पत्नी के अवैध संबंध थे-इसलिए पति को मरवा दिया

दरअसल भरतपुर जिले में उद्योग नगर थाना क्षेत्र के अजान गांव में 15 फरवरी की सुबह नहर के किनारे एक लाश मिली। लाश गांव में ही रहने वाले नाथूराम जाट की थी। पुलिस को लगा कि उसने सुसाइड़ किया। लेकिन बाद में मर्डर का खुलासा हुआ। नाथू की दूसरी पत्नी रनिया को इसकी जानकारी दी गई। नाथू के 22 साल के बेटे दीपक को भी जानकारी दी गई। दोनो खूब रोऐ, लाश के गले लगकर। पुलिस वाले दिलासा देते रहे। उनका लगा कि मुखिया का साथ छूट गया। लेकिन जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सबसे पहले रनिया को दबोचा। पता चला कि उसका अपने ही एक दूर के रिश्तेदार सुखबीर से अवैध संबध थे। पति नाथू को इसका पता था और नाथू पत्नी को इसकारण पीटता था। इसलिए रनिया उसे मारना चाहती थी।

बेटे ने पैसे के लिए तो पत्नी ने अय्याशी के लिए की हत्या

अब बात बेटे की, बेटे को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि बेटा दीपक नशे का आदी था। सिर पर लाख रपुए का कर्ज था। कर्जदार परेशान कर रहे थे। ऐसे में मां उसका प्रेमी और दीपक, तीनों ने मिलकर साजिश रची। दीपक और सुखबीर ने गांव के ही एक रिश्तेदार को दो लाख में सुपारी दे दी। इसके लिए एक लाख दीपक ने कर्जा लिया। अपने पत्नी के जेवर बेचे। कुछ रुपए मां ने दिए और दो लाख देकर नाथू की हत्या करवा दी। अब पुलिस ने मां रनिया को हिरासत में लेने के बाद सबको गिरफ्तार कर लिया। मां और बेटा चाहते थे कि नाथू अपने गांव की जमीन बेच दे, जिससे वह पैसा मां और बेटा बांट ले और मौज करे। ऐसा नहीं करने के कारण पिता की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें-रोंगटे खड़े कर देगी खबर: इस बेटे ने अपनी मां के साथ जो किया वो शायद ही दुनिया में किसी सपूत ने किया होगा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद