केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पेट्रोल 15 रुपए लीटर हो जाएगा।
राजस्थान: प्रतापगढ़ जिले में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता ही नहीं बल्कि ऊर्जा दाता भी बनेगा। टोयोटा कंपनी की गाड़ियां अगस्त माह में लॉन्च होने जा रही हैं। यह गाड़ियां इथेनॉल पर चलेंगी। 60 फीसदी इथेनॉल और 40 फीसदी बिजली से चलने के बाद पेट्रोल के भाव पर असर पड़ेगा और पेट्रोल का भाव 15 रुपए लीटर हो जाएगा।