JEE Main Result में राजस्थान का बजा डंका, 15 लाख स्टूडेंट्स में नीलकृष्ण बना टॉपर

 jee main result 2024:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA JEE Mains Result 2024)  ने जेईई मेन 2024 सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं। नीलकृष्ण नाम के छात्र ने JEE टॉप किया है।

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2024 (NTA JEE Mains Result 2024) का रिजल्ट जारी किया है। हर बार की तरह इस बार भी इस रिजल्ट में राजस्थान ही सबसे आगे रहा है क्योंकि इस परीक्षा का टॉपर इस बार भी राजस्थान से है। टॉपर का नाम नीलकृष्ण है। जो 2 साल से कोटा में रहकर ही तैयारी कर रहा था।

जानिए जेईई मेन में कौन सेकंड टॉपर

Latest Videos

जेईई मेन (JEE Mains) की इस परीक्षा में सेकंड रैंक लाने वाला दक्षेस संजय मिश्रा और फोर्थ रैंक लाने वाले आदित्य कुमार हैं। दोनों ने कोटा की कोचिंग में पढ़ते हैं। आपको बता दे कि इस परीक्षा के लिए 14.76 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसके बाद 14.15 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी। वहीं दो दिन पहले ही टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रोविजनल आंसर जारी की गई थी। हालांकि इसके बाद कई प्रश्नों पर आपत्तियां भी जताई गई। वहीं इस परीक्षा में जनरल केटेगरी से 1.1 लाख, ईडब्ल्यूएस से 250029, ओबीसी से 67570, शेड्यूल कास्ट से 37581 और एसटी से 18780 स्टूडेंट ने क्वालीफाई किया है।

JEE MAIN और NEET के लिए कोटा देशभर में नंबर-1

आपको बता दें कि आज JEE Mains रिजल्ट और रैंक के बारे में पता चलने में समय लगेगा क्योंकि देर रात यह रिजल्ट जारी हुआ है। ऐसे में आज सुबह भी स्टूडेंट और कोचिंग स्टाफ रिजल्ट देख रहे हैं। बता दें राजस्थान का कोटा ही एक ऐसा शहर है जहां जेईई मेन और नीट की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट दूसरे राज्यों से भी आते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत