jee main result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA JEE Mains Result 2024) ने जेईई मेन 2024 सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं। नीलकृष्ण नाम के छात्र ने JEE टॉप किया है।
कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2024 (NTA JEE Mains Result 2024) का रिजल्ट जारी किया है। हर बार की तरह इस बार भी इस रिजल्ट में राजस्थान ही सबसे आगे रहा है क्योंकि इस परीक्षा का टॉपर इस बार भी राजस्थान से है। टॉपर का नाम नीलकृष्ण है। जो 2 साल से कोटा में रहकर ही तैयारी कर रहा था।
जानिए जेईई मेन में कौन सेकंड टॉपर
जेईई मेन (JEE Mains) की इस परीक्षा में सेकंड रैंक लाने वाला दक्षेस संजय मिश्रा और फोर्थ रैंक लाने वाले आदित्य कुमार हैं। दोनों ने कोटा की कोचिंग में पढ़ते हैं। आपको बता दे कि इस परीक्षा के लिए 14.76 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसके बाद 14.15 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी। वहीं दो दिन पहले ही टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रोविजनल आंसर जारी की गई थी। हालांकि इसके बाद कई प्रश्नों पर आपत्तियां भी जताई गई। वहीं इस परीक्षा में जनरल केटेगरी से 1.1 लाख, ईडब्ल्यूएस से 250029, ओबीसी से 67570, शेड्यूल कास्ट से 37581 और एसटी से 18780 स्टूडेंट ने क्वालीफाई किया है।
JEE MAIN और NEET के लिए कोटा देशभर में नंबर-1
आपको बता दें कि आज JEE Mains रिजल्ट और रैंक के बारे में पता चलने में समय लगेगा क्योंकि देर रात यह रिजल्ट जारी हुआ है। ऐसे में आज सुबह भी स्टूडेंट और कोचिंग स्टाफ रिजल्ट देख रहे हैं। बता दें राजस्थान का कोटा ही एक ऐसा शहर है जहां जेईई मेन और नीट की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट दूसरे राज्यों से भी आते हैं।