बचपन के दोस्तों को हमेशा के लिए जुदा कर कई एक सेल्फी, 3 दोस्त जोधपुर आए थे घूमने...एक गलती मौत तक ले गई

Published : May 31, 2023, 11:05 AM IST
 youth drowned in the river in Jodhpur

सार

युवाओं में सेल्फी का क्रेज इस कदर बढ़ रहा है कि लोग एक फोटो की खातिर अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। राजस्थान के जोधपुर में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां दो दोस्त सेल्फी लेने के चक्कर में बांध में गिर गए। एक की मौके पर मौत हो गई, दूसरे की हालत सीरियस है।

जोधपुर. बचपन की दोस्ती थी दोनो में। एक साथ स्कूल गए, कॉलेज किया और अब एक साथ सुनहरे भविष्य के सपने बुनने में जुट गए थे दोस्त। साथ मिलकर कम्पटीशन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। पढ़ाई करते करते बोर हुए तो मौसम का आनंद लेने के लिए बांध पर घुमने चले गए। वहां मौत इंतजार कर रही थी। मामला जोधपुर जिले में स्थित सूरपुरा बांध का है। बांध में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है और दूसरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जोधपुर के बांध घूमने आए थे तीन दोस्त

पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम तीन दोस्त अनिल, राजवीर और प्रेम सिंह बांध पर आए थे। जोधपुर में दो दिन से आंधी, तूफान और बारिश के कारण मौसम सुहाना है। ऐसे में तीनों दोस्त बांध के नजदीक बैठ गए। इस दौरान एक दूसरे की फोटो लेने लगे और फिर सेल्फी लेने लगे। बांध के नजदीक सुरक्षा दीवार नहीं थीं । लेकिन बांध के पानी के नजदीक सेल्फी लेने की कोशिश में दोस्तों को ध्यान नहीं रहा कि वहां सुरक्षा दीवार नहीं है। ऐसे में राजवीर सेल्फी लेते समय बांध में गिर गया।

खुद को तैरना नहीं आता था फिर भी दोस्त को बचाने कूदा, जान चली गई

राजवीर के बांध में गिरते ही वहां मौजूद प्रेमवीर ने तुंरत अपनी शर्ट खोली और राजवीर की ओर फेंकी ताकि वह उसे पकड सके। लेकिन राजवीर शर्ट नहीं पकड सका। उसे बचाने के लिए प्रेमवीर भी नीचे कूद गया। लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। ऐसे में अनिल जोर जोर से चिल्लाने लगा। वहां बोटिंग कराने वाले नाव वालों ने आवाज सुनी और सुरक्षा उपकरण लेकर उस ओर दौड़े। लेकिन उसे बचा नहीं सके। बाद में गोताखोरों ने राजवीर को तो बचा लिया, लेकिन प्रेम सिंह को नहीं बचा सके। कई घंटों के बाद उसकी लाश बाहर निकाली जा सकी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी