क्यों खास है PM मोदी का अजमेर दौरा: एक शहर से पूरा राजस्थान होगा कवर, जाने पूरा प्लान

Published : May 31, 2023, 10:41 AM ISTUpdated : May 31, 2023, 10:42 AM IST
PM Modi ajmer rally

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं, अजमेर में बड़ी रैली आयोजित है। प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली से सीधे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतेरगा यहां से पीएम पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचेंगे।

अजमेर (राजस्थान). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर जिले में आ रहे हैं। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर से ही करने वाले हैं। वह अजमेर में पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके अलावा वह अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में सभा को भी संबोधित करने वाले हैं। इस सभा में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार अजमेर आना ही क्यों चुना।

राजस्थान के इन जिलों की 45 विधानसभा सीट पर होगा सीधा असर

राजनीतिक जानकारों की माने तो इस सभा का कार्यक्रम तय होने से पहले भाजपा के राजस्थान नेतृत्व के पास अजमेर और शेखावाटी दो ऑप्शन थे। लेकिन उन्होंने अजमेर के चुना। क्योंकि यहां से अजमेर,नागौर,जयपुर शहर,जयपुर ग्रामीण,पाली, भीलवाड़ा,राजसमंद और टोंक जिले का सीधा जुड़ाव है। इन सभी जिलों में करीब 45 विधानसभा सीट है। पिछले साल हुए चुनावों में 25 सीट पर भारतीय जनता पार्टी को हार मिली थी। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी किसी भी हाल में नहीं चाहती उन्हें हार का मुंह देखना पड़े इसके लिए उन्होंने एक साथ इतने जिलों की सभा करने का निर्णय किया। हालांकि विधानसभा चुनावों से पहले सीएम का इन जिलों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम भी बनेगा।

अजमेर में लगा है 4 लाख वर्ग मीटर में वाटर प्रूफ टेंट

वहीं यदि बात करें आज के कार्यक्रम की तो अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए 4 लाख वर्ग मीटर में वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। जिसे टोटल 76 हिस्सों में बांटा गया है। सभा में 1 लाख तो केवल कुर्सियां होगी। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग से सेक्शन बनाया गया है। आपको बता दें कि पिछले 8 महीनों में मोदी अब छटी बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। लगाए जा रहे हैं कि वह अजमेर में कई विकास की सौगातें भी दे सकते हैं। इस सभा में करीब 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।वहीं यदि बारिश होती है तो गाड़ियों की आवाजाही का रूट भी बदल दिया जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप