
Organ Donation in SMS Hospital Jaipur : जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में रविवार को इंसानियत और हिम्मत की मिसाल देखने को मिली। गोविंदगढ़ निवासी 19 वर्षीय छात्र रोहित शर्मा सड़क हादसे का शिकार हो गया था। 23 अगस्त को राजावास के पास हुए इस हादसे में उसे गंभीर सिर की चोटें आईं। कई दिनों तक डॉक्टरों के गहन उपचार के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ और 27 अगस्त को चिकित्सकों ने रोहित को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। दुख और पीड़ा के इस क्षण में रोहित के परिवार ने बड़ा फैसला लेते हुए अंगदान की सहमति दी। परिवार के इस निर्णय ने न सिर्फ रोहित की याद को अमर कर दिया बल्कि तीन गंभीर मरीजों को जिंदगी का तोहफा भी दे दिया। अस्पताल प्रशासन की देखरेख में रोहित की दोनों किडनियां और एक लिवर सफलतापूर्वक जरूरतमंद मरीजों में प्रत्यारोपित किए गए।
SMS मेडिकल कॉलेज की विशेष टीम ने इस जटिल प्रक्रिया को पूरा किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी, नोडल अधिकारी डॉ. मनीष अग्रवाल और अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखी। अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल, ऑप्टिमाइजेशन प्रभारी डॉ. चित्रा सिंह तथा कोऑर्डिनेटर प्रभारी रामप्रसाद ने भी अहम योगदान दिया। ऑपरेशन थिएटर में मेडिकल टीम के सदस्यों ने घंटों मेहनत कर अंगों को सुरक्षित निकालकर प्रत्यारोपण की प्रक्रिया पूरी की।
इस घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा भी SMS अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मृत्यु जीवन का अटल सत्य है, लेकिन यदि उससे किसी और की जिंदगी बचाई जा सके तो यह सबसे बड़ा पुण्य है। रोहित का यह निर्णय समाज के लिए प्रेरणादायी मिसाल बन गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।