
Kashmiri saffron price hike: कश्मीर के पहल्गाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने सिर्फ जिंदगियों को नहीं, बाजार को भी झकझोर दिया है। इसका असर अब राजस्थान की राजधानी जयपुर तक पहुंच चुका है, जहां ‘लाल मसाला’ यानी केसर के दामों में अचानक उछाल देखने को मिला है।
ड्रायफ्रूट बाजार के जानकारों के मुताबिक, बीते 10 दिनों में ईरानी केसर की कीमत ₹1,95,000 से बढ़कर ₹2,05,000 प्रति किलो हो गई है। जयपुर में बिकने वाली अधिकतर केसर ईरान से आयात होती है और ये बेबी, नटराज और नमन जैसे ब्रांड नाम से मिलती है।
हालांकि, असली हलचल कश्मीरी केसर के बाजार में है। व्यापारी रतन लाल के अनुसार, इस सुगंधित और गहरे रंग वाली केसर की कीमत में ₹75,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब इसकी कीमत ₹5,00,000 प्रति किलो तक जा पहुंची है। कश्मीरी केसर की खुशबू और क्रोसिन कंटेंट की वजह से इसकी मांग वैश्विक स्तर पर भी बनी रहती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि पहल्गाम हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव और बॉर्डर सीलिंग से भी कीमतें प्रभावित हुई हैं। इन हालातों के कारण केसर की सप्लाई पर असर पड़ा है और दामों में लगभग 10% का इज़ाफा हुआ है।
राजस्थान में इन दिनों शादी का सीजन है, जिससे केसर की मांग पहले से ही बढ़ी हुई है। अब जब कीमतें आसमान छू रही हैं, तो मिठाइयों, दूध और अन्य खाद्य उत्पादों में इसका असर साफ दिखने लगा है।
अगर तनाव और आयात की स्थिति यूं ही बनी रही, तो ‘लाल मसाला’ जल्द ही आम आदमी की पहुंच से बाहर हो सकता है। जयपुर के मिठाई व्यापारियों और हलवाइयों ने कहना शुरू कर दिया है, “अब केसर सिर्फ शादी के जोड़े में ही दिखेगी, थाली में नहीं!”
यह भी पढ़ें: Crime Story: लड़ाई से शुरू हुआ मामला खून-खराबे तक पहुंचा!
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।